जगन्नाथपुरी में शुरु हुई श्री अंबा पुण्य नगरी भागवत कथा
भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ यात्रा का शुभारंभ
* अमरावती के अनेकों भाविक महिला व पुरुष श्रद्धालु ले रहे हिस्सा
अमरावती /दि.9– श्री अंबा पुण्य नगरी भागवत कथा आयोजन समिति द्बारा जगन्नाथपुरी धाम में भव्य भागवत कथा का आयोजन किया गया है. जिसमें अमरावती के 600 से अधिक भाविक महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्बारा हिस्सा लिया जा रहा है. इस आयोजन के तहत कल 7 अगस्त को जगन्नाथपुरी के पुष्पक सरोवर परिसर से कथा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने अपने सीर पर मंगल कलश धारण करते हुए जगन्नाथपुरी के मंदिर की परिक्रमा की. जिसके उपरान्त यह ंमंगल कलश यात्रा कथा के आयोजन स्थल दुधवा धर्मशाला पहुंची. जहां पर इस मंगल कलश यात्रा का समापन हुआ एवं चित्रकुट स्थित तुलसीपीठ न्यास के आचार्य श्री रामचंद्रजी महाराज द्बारा भागवत कथा का मंगलाचरण करते हुए कथा का शुभारंभ किया गया. जिसके तहत आचार्य जी ने गोकर्ण व धुंदकारी के संवाद प्रसंग की कथा सुनाकर सभी उपस्थित भाविक श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया.
जगन्नाथपुरी धाम में आयोजित इस कथा मेें अमरावती के सर्वश्री
अशोक बसेरिया, डॉ. अटल तिवारी, राजेश साहू, सुरेश परमूलाल गुप्ता, केशव साहू, गिरधारी माते, रुपेश साहू, रामेश्वर जयस्वाल, प्रकाशजी खटोले, प्रेमचंद ठाकुरदास, शेखर सरवैय्या, प्रकाशजी कटलरीवाले, कमल नागरिया, रमेश साहू, महेंद्र परदेशी, सुधीर साहू, सुदेश जतारिया, सचिन रासने, पूर्व नगरसेवक सुभाष नत्थुजी, लक्ष्मीनारायण साहू, अरविंद साहू, सविता तिवारी, ममता साहू, दया बसेरिया, संगीता दीक्षित, उमा शर्मा सहित 600 से अधिक भाविक श्रद्धालुओं द्बारा सामूहिक रुप से श्रीमद् भागवत पुराण कथा का श्रवण किया जा रहा है.