अमरावती

जिला माहेश्वरी संगठन की बैठक संपन्न

उत्साहपूर्ण उपस्थिति

* समाज हित में अनेक उपक्रमों पर चर्चा व निर्णय
* विविध समितियों का गठन
अमरावती/दि.18– अमरावती जिल्हा माहेश्वरी संगठन कार्यसमिति की द्वितीय व कार्यकारी मंडल की प्रथम सभा अमरावती माहेश्वरी भवन धनराज लाइन में दिनांक 17 सितंबर को 10 बजे शुरुआत हुई .
इस समय मंच पर जिलाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी, प्रमुख अतिथि प्रदेश मंत्री अजयजी मोदानी, राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रशिक्षक सतीशजी चरखा मुम्बई , प्रदेश के प्रमुख प्रचार प्रसार मंत्री सूर्यप्रकाशजी मालानी,प्रदेश सभा के संयुक्त मंत्री, संदीपजी राठी,महिला संगठन की जिलाध्यक्षा सौ.उषाजी राठी, महिला संगठन सचिव सौ किरनजी मूंधड़ा,जिला मंत्री संजय भूतडा,जिला अर्थमंत्री प्रमोद राठी,उपस्थित थे. सर्वप्रथम माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति देवता महेश भगवान का पूजन अतिथि के हाथों से होकर माजी जिला सचिव शंकरलालजी भूतडा द्वारा महेश वंदना सम्पन्न हुयी.समाज के दिवंगत समाजजनों को दो मिनिट का मौन रख श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. सभा के शुरवात में जिलेकी ओरसे अतिथि सन्मान कर जिला मंत्री संजय भूतडा द्वारा इस सत्र के चुनाव बाद सभा के समक्ष कार्यवृत्त पढ़कर सभा द्वारा मंजूरी ली गयी.
सभा के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी का उद्बोधन, अर्थमंत्री प्रमोद राठी द्वारा नये सत्र के बाद का चुनाव आय व्यय का ब्यौरा रखा. सभा के प्रमुख अतिथि प्रदेश मंत्री अजयजी मोदानी द्वारा अतिथि उद्बोधन व हालही में जोधपुर में सम्पन्न महासभा कार्य समिति की सभा की जानकारी के साथ मिशन आयएसआय, और बीज स्टार्टअप की जानकारी देते हुये युवा उद्यमियों और लघु उद्योग में जिन्हें इंटरेस्ट उन्हें इसमें रजिस्ट्रेशन कर इस बीज स्टार्ट से जुड़ कर 800 से ज्यादा उद्योग की जानकारी लेने बाबत मार्गदर्शन किया. महासभा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण समिति के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सतीशजी चरखा मुंबई,का 1.30 घण्टे तक कार्यकर्ता प्रशिक्षण होकर इन्होंने जिला,प्रदेश में पद लेनेपर किस प्रकार से संस्था में कार्य किये जाते है और करना है,जिसका लाभ किस प्रकार समाज को लाभ प्राप्त हो सकता है यह समझाया.दोपहर भोजन अवकाश के बाद दोप. 2.00 बजे दूसरे सत्र में निवृत्तमान जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश के प्रमुख प्रचार प्रसार मंत्री सूर्यप्रकाशजी मालानी का उद्बोधन और वह महासभा के सभी ट्रस्ट के जिला संयोजक होनेसे उन्होंने महासभा कल्याणकारी सामाजिक ट्रस्ट की सविस्तर जानकारी सभा के समक्ष रखी.जिसमे गम्भीर चिकित्सा हेतु बांगड़ ट्रस्ट,विधवा बहनों हेतु हरमाह सहायता प्राप्त करने श्रीकृष्णदास जाजू ट्रस्ट,व्यापार में ऋण सहायता हेतु आदित्य विक्रम बिड़ला ट्रस्ट ,प्रायमरी से लेकर महाविद्यालयीन व उच्च शिक्षा हेतु अनेक ट्रस्टों की जानकारी इस समय दी. जिला अध्यक्ष श्री अशोकचंद्रजी राठी द्वारा अपने उद्बोधन में समाज के उन्नति हेतु महासभा की विभिन्न योजना व ट्रस्ट है जिसका संयोजक से जानकारी लेकर लाभ लेनेको कहा.साथही सभी परिवारों में गितारूपी माहेश्वरी पत्रिका के सदस्य बनना क्यो जरूरी है,यह कहते हुए इस पत्रिका द्वारा समाजकी सामाजिक गतिविधियों की घर बैठे जानकारी प्राप्त होकर लाभार्थी जिले के सहयोग से लाभ ले सकते है यह जानकारी देते हुए महासभा के अनेक कल्याणकारी ट्रस्ट है,वह जानकारी सभीको इस पत्रिका द्वारा सभीको प्राप्त होती है,यह कहा. इस सभा मे इस सत्र में जिलेके विविध समितियो के गठन की जानकारी देकर इन समिति के संयोजको का जिलासभा ने सन्मान किया.कृषि
संयोजक श्री दिनेशजी डागा को कृषि व ग्रामीण उत्थान समिति संयोजक, श्री डॉ सतीशजी माहेश्वरी व डॉ श्री नंदकिशोरजी भूतड़ा को स्वास्थ्य समिति संयोजक श्री पंकज मुंदडा को आर्थिक सर्वेक्षण समिति संयोजक श्री प्रकाशजी तापड़िया को विवाह सामंजस्य समिति संयोजक, एडवोकेट देवकिशनजी टव्वाणी को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ समिति, एडवोकेट रामपालजी कलंञी को विधि व पारिवारिक न्याय हेतु परामर्श समिति संयोजक, निलेश डागा को जिला बधाई संयोजक , मनीष मुंदडा धामनगांव रे. को जिला प्रसिद्ध प्रमुख बनाया गया एवं माहेश्वरी पाक्षिक समिति, सांस्कृतिक कार्य एवं नियोजन समिति, तालुका समन्वय समिति के संयोजक नियुक्त करना यह निश्चित हुआ है,संयोजको के नाम लेकर इसकी घोषणा कर कार्य शुरू करने बाबत कहा.जिले में हरवर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी सभी तहसिलोमे महेश नवमी उत्सव काफी धुमधाम से सम्पन्न हुआ जिसकी जिलाध्यक्ष द्वारा सभी तहसील अध्यक्ष व सचिव को बधाई देकर धन्यवाद किया.
सभा मे मुम्बई से पधारे सतीशजी चरखा एवं प्रदेश मंत्री अजय मोदानी द्वारा प्रदेश में परिवार संख्या में सबसे बड़ा जिला अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के कार्यकर्ताओं के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं महासभा के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न आर्थिक योजनाओं व सहायता का लाभ हम समाज के आर्थिक कमजोर घटक व परिवारों तक कैसे पहुंचा सकते है ,जिसपर जिलेको ध्यान देने कहा. इस अवसर पर श्री सतीषजी चरखा ने भी अपने अपने प्रशिक्षण व मार्गदर्शन मे प्रथम सभी कार्यकर्ताओं को जागरूक होकर कार्य को करना है, समाज संगठित होना बहुत आवश्यक है समाज के हर कार्य हेतु संगठन का महत्व समझकर समाज के सभी घटकों को व अंतिम कड़ी तक पहुंचकर संगठन आपके द्वार,को अमली जामा पहुंचाना है,यह समझकर कार्य करनेसे ही समाज के वंचितों के अभाव व जरूरतों को पूरा किया जा सकता है,ऐसे कार्यकर्ता के रूपमे कार्य होना चाहिये यह कहते हुए समाज के दुर्बल परिवारोका जीवन स्तर सुधारने हेतु कार्य करनेवालोंको ही कार्यकर्ता कहते है यह कहा. भारत देश के 71 जिले में 85 प्रतिशत माहेश्वरी परिवार निवास करते हैं कोई भी समारोह का नियोजन क्रमबद्ध पद्धति से होना चाहिए प्रशिक्षण से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपने जीवन में शिक्षा प्राप्त होती है .दिनोदिन समाज की जनसंख्या कम होती जा रही है , अभी हम 10 लाख के अंदर आ गए हैं हमें युवाओं को साथ में जोड़कर कार्य करना चाहिए .उन्होंने उपस्थित सदस्यों द्वारा पूंछे गये सवालों का भी समाधान किया. प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री श्री सूर्यप्रकाशजी मालानी ने विभिन्न टस्टों की जानकारी दी एवं अंड रामपालजी कंलञी ने विधि एवं न्याय बाबत जानकारी देते हुए किसानोंको नकली बीज ,नकली खाद,का सामना करना पड़ता है, जिस बाबत आप कन्झुमर फोरम में तकरार देते हुए बिल व थैलियोके लेबल जमा कर कम्पनियो से मुहावजा प्राप्त कर सकते हो. इस समय महेश नवमी उत्सव के पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें चांदूर बाजार, तिवसा,अमरावती उत्तर प्रभाग को प्रोत्साहन पुरस्कार भातकुली अंजनगांव दर्यापुर वरुड चांदूर रेलवे को उत्कृष्ट पुरस्कार मोर्शी एवं धामनगांव को सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, महासभा व प्रदेश सदस्य, तालुका अध्यक्ष,सचिव,प्रदेश व जिला समिति संयोजक के साथ नीलेश डागा , अमित मंत्री.संजय जाजू ,रोशन सादानी, कमलकिशोर मालाणी, बिहारीलाल बुब,पुरुषोत्तम मुंदडा, रामेश्वर गग्गड, कैलाश भुतडा, प्रभुदयाल सिकची, ओमप्रकाश राठी, प्रवीण पनपालिया, रमेशचंद्र झंवर, जयप्रकाशजी भुतडा, तुलसीरामजी लोहिया संतोष जाजू ,गोविंद लढ्ढा, सचिन राठी,मुकेश राठी प्रेमकुमार टावरी अशोक जाजू,पवन राठी, आशीष लड्ढा, श्यामसुंदर राठी प्रकाश तापड़िया आदित्य लढ्ढा पंकज मुंदडा सच्चिदानंद साबू दिलीप राठी राधेश्याम बाहेती जगदीश मुंदडा राधेश्याम मुंदडा नंदकिशोर भूतड़ा, श्रीधर राठी, लाठीजी, नंदकिशोर करवा, एड.राजेश मुंदडा, अमित चांडक, राजेश चांडक, उमेश मंत्री, राजेश राठी ,गोविंदा राठी, सागर राठी डॉ मधुसूदन सारडा,प्रा. विनोद राठी ,प्रकाश चांडक, शंकरलाल भुतड़ा, ब्रिजमोहन हरकूट, सुशील लड्ढा, राजेंद्र पनपालिया, रमन राठी, विजय चांडक, गोपालदास राठी, रूपरामजी झंवर ,गोपालदास झंवर, पुरुषोत्तम मुंदडा, गजानन पनपालिया, रामरतन टावरी, केसरीमल झंवर, दीपक झंवर, दिनेश डागा, शांतिलाल कंलत्री, , किशोर गंगण, जितेन्द्र टावरी राजेश मुंदडा, राधेश्याम गांधी गोपाल पनपालिया विजय कंलत्री मुरलीधर मुंदडा उपस्थित थे. सभा का संचालन जिले के सचिव संजय भुतड़ा,एवं अतिथि व उपस्थितों का आभार जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गंगन ने किया. यह जानकारी जिले के प्रचार प्रसार मंत्री अमित मंत्री द्वारा दी गयी.

Related Articles

Back to top button