अमरावती

थ्रीफेज ट्रांस्फार्मर लगाने की दी सलाह

समाजसेवी आरिफ खान ने महावितरण अधिकारियों को दिए सझाव

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में बिजली गुल होने की समस्या बरकरार रहती है. इस समस्या को दूर करने के लिए समाजिक कार्यकर्ता आरिफ खान ने महावितरण के अधिकारियों को कुछ सुझाव दिए है. जिसके तहत थ्रीफेज 100 से 200 केवी ट्रांस्फार्मर लगाने की सलाह उन्होनें दी है.
निवेदन में बताया गया है कि गुलीस्ता नगर यासमिन नगर, नूर नगर, पाकिजा कॉलोनी, मेमन कॉलोनी, इकबाल कॉलोनी, कहेकशाह कॉलोनी फिरदौस कॉलोनी इन सारे परिसरों में 15 केवी हॉर्स सिंगल फेस के ट्रांस्फार्मर लगे हुए है. इस 15 केवी हॉर्स फेस की 10 से 15 घरों को लाइन पहुंचाने की क्षमता रखता है. इसके विपरित इन सारे परिसरों में 15 केवी हॉर्स सिंगल फेस पर 25 से 30 घरों को लोड एक फेस पर हो जाने की वजह से बार-बार लाइन गुल हो जाती है. इन परिसरों में 15 केवी हॉर्स सिंगल फेस के इस परिसर में 50 से 60 फेस लगे हुए है. जिसके कारण इस परिसर के लोगों को अंधेरे का सामना करना पड रहा है.
सारे परिसरों में 15 केवी हॉर्स सिंगल केस के ट्रांस्फार्मर निकाल के इसकी जगहों पर थ्रीफेस 100 या 200 केवी के ट्रांस्फार्मर लगवाया जाए ताकी इन परिसरों की लाइन बार-बार ना जा सके.
समाजसेवी आरिफ खान ने शहर कार्यकारी अभियंता काटकर से मुस्लिम क्षेत्र में हो रही बिजली की समस्या को लेकर यहां पर दूसरा फिडर लगवाने की मांग की है. निवेदन सौंपते समय सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ खान, रफिक शाह असद शाह, अ. वहद कुरैशी, सिद्दीक मंसुरी, जाकीर मेमन, जावेद खान, जफर अहमद खान, वहिद खान, शेख जावेद, सैय्यद रिजवान, मोहसिन खान , सलमान खान पठान, गाजी तेहरोश, पप्पू भाई, शफ्फ भाई, शरीफ भाई, जुनेद खान, शब्बीर शाह, मुमताज खान, इरफान खान, शारिक खान, रियाज खान, फारुक दुर्‍रानी, शोएब खान पहेलवान, रजा भाई, इमरान भाई, सै. इसा भाई, फईम भाई, हाजी याकुब, नसिम खा पठान आशीक शाह आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button