अमरावती

नालवाडा के पुर्नवसितों ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

पुर्नवसितों को न्याय दिए जाने हेतु की मांग

अमरावती/ दि.21– पुर्नवसन के प्लॉट में जिप शाला, पटवारी कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व रहवासी वसाहत का पूर्ण लेआउट पटवारी कार्यालय व्दारा किया गया हैं. पुर्नवसीत बस्ती में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां विद्यामान परिस्थिति में 40 परिवार पुर्नवसन के तौर पर रह रहे हैं. राजनीतिक दबाव में यहां शासकीय ईमारत का निर्माण कार्य शुरु किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
नालवाडा के निवासियों व्दारा कहा गया. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा और पुर्नवसितों के साथ न्याय किए जाने की मांग की. निवेदन सौंपते समय नरेंद्र खांडेकर, अन्ना खांडेकर, रमेश खांडेकर, शांताराम खांडेकार, रामदास तायडे, श्याम नारोकर, अरविंद दामले, राजू खांडेकर, रामू खांडेकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button