अमरावती

पवार को है पलटी मारने की आदत

सांसद डॉ. बोंडे ने कसा तंज

अमरावती-/दि.11 बिहार में नितीशकुमार द्वारा भाजपा का साथ छोड देने के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इसे सही समय पर लिया गया सही फैसला बताया था. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, जिस तरह डूबते को तिनके का सहारा होता है, उसी तरह नितीशकुमार भी अपने लिए तिनका ढूंढ रहे है और शायद शरद पवार को नितीशकुमार के रूप में अपनी डूबती नैय्या पार लगाने के लिए तिनका दिखाई दे रहा है. वैसे भी शरद पवार पलटी मारने में उस्ताद व्यक्ति है. ऐसे में शायद नितीशकुमार द्वारा मारी गई पलटी से उन्हेें खुशी हो रही है.
राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में अमरावती जिले से किसी को भी मौका नहीं मिलने के संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए सांसद डॉ. बोंडे ने कहा कि, राज्य मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से बच्चु कडू के नाराज रहने की बात पता चली है और ऐसी नाराजगी रहना स्वाभाविक भी है, लेकिन आगामी सितंबर माह में मंत्रिमंडल का एक और विस्तार होगा, जिस समय राज्य के सभी विभागों और जिलों को न्याय दिया जायेगा. हालांकि उस समय भी किसे मंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल करना है, इसका फैसला अंतिम तौर पर खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button