अमरावती

पोदार शाला का फीस बढाने पर पालकों ने जताया निषेध

एड. सिद्धार्थ गायकवाड की उपस्थिति में पालकसभा

अमरावती/ दि.17– स्थानीय पोदार शाला में शिक्षारत विद्यार्थियों के पालकों की बैठक रविवार को पालकसभा सचिव एड. सिद्धार्थ गायकवाड की प्रमुख उपस्थिति में ली गई. पालक सभा में पोदार शाला व्दारा फीस बढाए जाने का विरोध जताया गया. सभा में कहा गया है कि पालकसभा को विश्वास में न लेकर शाला व्दारा कक्षा 5वीं की फीस जो 41 हजार 500 रुपए थी उसे 49 हजार 500 रुपए कर दिया गया. जिसमें 18 फीसदी फीस की वृद्धी की गई. जिसका पालकसभा में विरोध किया गया.
पालकसभा में अश्विन वाठ, पायल मोहोड, सुशीला भोगे, सोनाली लेंडे, श्रीकांत देशमुख, शशिकांत काले, निलेश देवतले, जीतेंद्र गणोरकर, पवन वानखडे, शरद ताटे, संजय धोटे, निलेश देशमुख, रुपेश टाले, मिलिंद कोकाटे, किशोर रुपनारायण, मिलिंद गणगणे, नामदेव लेंडे, विनोद देशमुख, निलेश म्हसकर, रविंद्र इंगोले, अभिजीत आबदेव, रवि कुमार अढाऊ , एच.बी. डहाके, ए.एस. वानखडे, मिलिंद कालबांडे, डॉ. आशीष वानखडे, डॉ. एन.आर. ठाकुर, सूरज मडावी सहित अनेक पालक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button