* १५० लोगों ने डायबिटिज का चेकअप कराया
अमरावती/ दि. ६– बिजीलैंड व्यापारी संकुल के संस्थापक भागचंद बजाज की स्मृति में मंगलवार की सुबह १० बजे नांदगांव पेठ एमआईडीसी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ४० रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. वहीं १५० लेागों के डायबिटिज का चेकअप किया गया.
* जरूरतमंदों में प्रदान की गई विभिन्न सामग्री
बजाज परिवार स्व. भागचंद बजाज फाउंडेशन, जेसीआई अमरावती क्लासिक द्वारा संयुक्त रूप से डॉ पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ब्लड बैंक की सहायता से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान डॉ. गोविंद कासट के माध्यम से ५ पलंग, ५ गद्दी, १० पेटी, २ टेबल पंखे, २ सिलेंडर, १ गैस चूल्हा, १ साइकिल, विभिन्न जरूरतमंद, तपोवन, अंधजन संस्थाओं को प्रदान किए गए. शिविर में स्व. भागचंद बजाज की पत्नी मध्ाुकांता बजाज, पुत्र जयराज व रोहित बजाज, छोटे भाई सुभाष व सुनील बजाज के अलावा रेखा, अमित, विनीता, प्रिन्सी, सिया, आयरा, राजवीर, रणवीर आदि परिवार के अलावा रक्तदान सेवा समिति के महेंद्र भूतडा, जेसी आई इंडिया के नेशनल डायरेक्टर निर्मल मुणोत, भूतपूर्व जोन प्रेसिडेंट, अनिल मुणोत, भारत शर्मा, घनश्याम सोनी, रघु परमार, सौरभ डागा, नीलेश शर्मा, तुषार बंगानी, शुभम माउलीकर, आशीष दहेकर, पराग सोनी आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे.