अमरावती/दि. 6 – केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है. कार्यक्रम के मुताबिक अमरावती संसदीय क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होनेवाला है. चुनाव में मतदान का हक अदा करने के लिए राज्य शासन ने अधिसूचना के जरिए 26 अप्रैल को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
राज्य और केंद्र शासन के कार्यालय, अर्धशासकीय कार्यालय, महामंडल, मंडल, सार्वजनिक उपक्रम, कंपनी और संस्था को यह सार्वजनिक अवकाश लागू रहेंगे. तथापि अपवादात्मक परिस्थिति में पूरा दिन अवकाश लेना संभव न रहा तो ऐसे व्यवस्थापन द्वारा कामगार, अधिकारी, कर्मचारियों को कम से कम दो घंटे की छूट देते आ सकेंगी. लेकिन इसके लिए आस्थापना अथवा कारखाना संचालकों को जिला चुनाव अधिकारी की पूव