महारुद्र मारुती की आरती कर यशोमति की प्रचार पदयात्रा
जहांगिरपुर और परिसर में जोरदार प्रतिसाद
* सैकडों महिलाओं का भी सहभाग
जहांगिरपुर/दि. 6 – तिवसा विधानसभा क्षेत्र की मविआ उम्मीदवार यशोमति ठाकुर ने बुधवार को श्री क्षेत्र वायगांव में सिद्धिविनायक की पूजा-अर्चना के साथ प्रचार का श्रीगणेश किया था. दूसरे दिन अर्थात आज सबेरे वे जहांगिरपुर में प्रसिद्ध महारुद्र मारुती के दर्शन-पूजन हेतु पहुंची. उन्होंने महारुद्र मारुती का पूजन कर श्रीफल अर्पित किया. उपरांत सैकडों समर्थकों के साथ आरती संपन्न की. वहां के पुरोहित ने मंत्रोच्चार किए. पश्चात मंदिर परिसर से बाहर निकलकर यशोमति ठाकुर की प्रचार पदयात्रा प्रारंभ हुई.
* ढोल-ताशे और जयकारे
यशोमति ठाकुर की प्रचार-पदयात्रा में सैकडों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साह से सम्मिलित रहे. उसी प्रकार ढोल-ताशे के निनाद में गले में पंजे के दुपट्टे डालकर सैकडों महिलाएं भी पदयात्रा में सहभागी हुई. कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर का जगह-जगह वोटर्स ने स्वयंस्फूर्त स्वागत किया. उसी प्रकार उनका मतदाताओं के साथ सहज संवाद हुआ.
* बढिया प्रतिसाद एवं संवाद
एड. यशोमति ठाकुर अपने अंदाज में अपने प्रिय वोटर्स से बतियायी. मतदाताओं ने अपनी प्रिय नेत्री को अपने क्षेत्र के मुद्दों के बारे में बतलाया. उसी प्रकार अब तक दिए गए रिस्पांस के लिए यशोमति के प्रति आभार भी व्यक्त किया. उनका साथ कायम रखने का वादा किया गया. यशोमति ठाकुर तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीन चुनाव जीत चुकी है. अब तक वे यहां अजेय है. उनका अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम रहने की संभावना कांग्रेसजन उत्साह से बता रहे हैं. आज भी पार्टी के सभी प्रमुख एवं युवा पदाधिकारी यशोमति के साथ पदयात्रा में उत्साह से सहभागी रहे. यह भी उल्लेखनीय है कि, क्षेत्र के वोटर्स उनकी पदयात्रा में स्वयंस्फूर्ती से जुड रहे हैं. गांव-गांव में उन्हें उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.