अमरावती

मांजे से बाइक सवार घायल, महिला बाल-बाल बची

एमआईडीसी के बायपास की घटना

अमरावती/दि.20 – शहर में चायना मांजे की तस्करी, उपयोग धडल्ले से शुरु है. बायपास रोड से एमआईडीसी की ओर जाते समय चायना मांजे की चपेट में आए एक बाईक सवार पूरी तरह से घायल हो गए. जबकि हेल्मेट धारण किए एक महिला के हेल्मेट में चायना मांजा लपटा गया. जिसके कारण वह बाल-बाल बच गई.
आयुष प्रमोद देशमुख (24, अकोली, साई नगर) यह चायना मांजे से घायल हुए युवक का नाम है. आयुष एमआईडीसी मार्ग से जा रहा था. अचानक चायना मांजा उसके चेहरे के सामने आया. जिससे उसका चेहरा कुछ जगह कट जाने के कारण वह घायल हो गया. अचानक मोटर साइकिल रोककर उसने उसके चेहरे से चायना मांजा हटाया. उसी समय एक महिला मोपेड पर आ रही थी. महिला ने हेल्मेट पहन रखा था. वह मांजा महिला के हेल्मेट पर लिपटा गया. जिसके कारण महिला घायल नहीं हो पायी. घायल आयुष को इलाज के लिए उसके दोस्त जिला अस्पताल ले गए. वहां से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. संक्रांति के दिन पुलिस ने 3 से 4 मांजा विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की थी. फिर भी बडे तस्कर इस कार्रवाई से बच निकले. इस वजह से मकर संक्रांति उत्सव समाप्त होने के बाद भी चायना मांजा धडल्ले से बेचा जा रहा है. जिससे आम जनता को तकलीफों का सामना करना पड रहा है.

Related Articles

Back to top button