अमरावतीमहाराष्ट्र

‘म्हाने ऐसो देवो सुहाग सुरंगो सासरिया….’

जवाहर गेट में धूम से निकला गणगौर बिंदोरा

अमरावती /दि.6– जवाहर गेट के भीतर राजस्थानी परंपरा के अनुसार युवतियों ने रामप्यारी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ गणगौर बिंदोरा निकाला. जिसमें लोकगीत गाये गये. विशेषकर ‘गौर ए गणगौर माता खोल किवाडी, पूजन आयी…., म्हाने ऐसो देवो सुहाग सुरंगो सासरिया….’ जैसे गीत गाये गये. इन गीतों और सोलह दिनों तक गणगौर की पूजा कर युवतियां मनचाहा वर और घरबार गौर माता से मांगती है.

गणगौर बिंदोरा में बडी संख्या में और उत्साह से युवतियां, महिलाएं सहभागी हुई. उनमें आकांक्षा चौबे, पूनम भाटी, कविता भाटी, गौरी शर्मा, वैष्णवी शर्मा, वैभवी शर्मा, रक्षा श्रोती, रिद्धि श्रोती, काजल जोशी, कांचन राठी, पुष्पा शर्मा, रानी भाटी, संतोषी शर्मा, पुष्पा खंडेलवाल, संगीता मालानी, प्रिंकी खंडेलवाल, नेहा खंडेलवाल, सारिका राठी, आस्था दायमा, हर्षिता दायमा, लता श्रोती, रानी भाटी, उषा गुप्ता, मर्यादा शर्मा, सुरेखा पांडे, सुनीता वर्मा, पुष्पा बडोनिया, प्रयाल आदि का समावेश रहा. सभी को अल्पोहार और ठंडाई का वितरण रानी करवा, सरला चौबे, रेणुका शर्मा ने किया. गेम्स भी खेले गये. युवतियां गणगौर और इसरजी की पूजा कर उनकी प्रतिमाओं को सिर पर उठाकर बैंड-बाजे के साथ बाजार में बिंदोरा निकालने की सुंदर राजस्थानी परंपरा है.

Related Articles

Back to top button