राज्य की ५ हजार युवतियां बनेगी साईबर सखी
डिजीटल स्त्री उपक्रम के तहत साईबर सुरक्षा को लेकर दिया जायेगा मार्गदर्शन व प्रशिक्षण
प्रतिनिधि/दि.२७ अमरावती -राज्य महिला आयोग तथा रिस्पॉन्सीबल नेटीज्म के संयुक्त तत्वावधान में डिजीटल स्त्रीशक्ति उपक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों मुंबई सहित राज्य के १० शहरोें की पांच हजार महाविद्यालयीन युवतियों को साईबर सुरक्षा पर वेबीनॉर के माध्यम से मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बता दें कि, इन दिनों मोबाईल व इंटरनेट के बढते उपयोग के साथ ही महिलाओं के खिलाफ कई तरह के साईबर अपराध घटित हो रहे है. ऐसे में लडकियों, युवतियों व महिलाओं को ऐसे साईबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षण देने हेतु डिजीटल स्त्री शक्ति उपक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत १६ से २५ वर्ष आयुवाली युवतियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में मार्गदर्शन करने के साथ ही इंटरनेट का दुरूपयोग होने पर कानूनी कार्रवाई, मानसिक परिणाम तथा तकनीकी धोखाधडी आदि को लेकर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा.