अमरावती

राज्य समुदाय आरोग्य अधिकारी संगठन का सम्मेलन

रक्तदान शिविर व शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/ दि. 5-शनिवार, 29 जुलाई को शहर में महाराष्ट्र राज्य समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी संगठन का जिलास्तरीय सम्मेलन संगठन के राज्याध्यक्ष व जिलाध्यक्ष डॉ. अंकुश मानकर तथा उनकी टीम के प्रयासों से रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम लेकर संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने तथा उद्घाटन सांसद नवनीत राणा ने किया. कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि डॉ. तुरंग तुषार वारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष ढोले, सीएस डॉ. दिलीप सौंदले, डॉ. रविंद्र सिरसाट, डॉ. मोनाली ढोले आदि सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान जिले से तबादला हुए डॉ. अजय डवले, डॉ. रेवती साबले तथा डॉ. दिलीप रणमले का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. इसके बाद अन्य अतिथियों का भी सत्कार किया गया. उत्कृष्ट रंगोली निकालने के लिए सागर राउत तथा नृत्य निदेशक प्रणव व मीत का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मान्यवरों के हस्ते कैलेंडर व नोटबुक का भी विमोचन किया गया. इस प्रसंग पर सांसद डॉ. बोंडे ने अपने संबोधन में समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी का कोविड और ग्रामीण क्षेत्रों में की गई सेवाओं के बदले सराहना की तथा उनकी मांगे शासन तक पहुंचाने का डॉ. मानकर को आश्वासन दिया. सांसद नवनीत राणा सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया. कार्यक्रम में सफलतार्थ सभी समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button