अमरावती/ दि.27– रेल यात्रियों की टिकट जांच कर रुपए वसूल करने वाले नकली टीसी को बडनेरा रेलवे पुुलिस ने बीते रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चालान बुक, नगद रुपए ऐसे 12 हजार 130 रुपए का माल बरामद किया गया है. राज भैय्यालाल मालविय (32, पांचबंगला, बडनेरा) यह गिरफ्तार किये गए नकली टीसी का नाम है.
रविवार तडके 4.10 बजे रेलवे पुलिस कर्मचारी नितेश प्रकाश शहाकार बडनेरा रेलवे स्टेशन पर ड्युटी दे रहे थे. इस दौरान रेलगाडी क्रमांक 12656 नवजीवन एक्सप्रेस बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. कुछ ही देर में रेलगाडी रवाना हुई. उस समय रेलगाडी रोकने के लिए एसीपी हॉर्न बजा. इसके कारण रेलवे पुलिस कर्मचारी रुपेश शहाकार गार्ड की ओर दौडे, उस समय जनरल कोच के पास टीसी अनुप सुरेश गोयगोले यह नितेश शहाकार को दिखाई दिये. एक व्यक्ति टीसी जैसे कपडे पहनकर है, वह नकली टीसी जान पड रहा है. पिछले कुछ दिनों से हमारे वॉटस्एप समूह पर नकली टीसी यात्रियों को चालान देकर रुपए वसूल रहा है, ऐसा संदेश मिल रहा है, ऐसा अनुप गायगोले ने नितेश शहाकार को बताया. उसके आधार पर नितेश शहाकार ने संबंधित नकली टीसी को जनरल कोच से नीचे उतारा. उस समय उनके सहयोग आरक्षक कारभारी नागरे भी वहां पहुंच गए.
नकली टीसी से पूछताछ करने पर उसने उसका नाम राज भैय्यालाल मालविय बताया. उसके गले में आयकार्ड की निले रंग की रिबन और पास में काले रंग की लेटर बैग थी. नितेश शहाकार व उनके सहयोगी का संदेह बडने पर उन्होंने राज मालवीय की तलाशी ली. उसके पास एक लाल और एक सफेद रंग की रसीद बुक और कुछ रुपए मिले. आयकार्ड के बारे में पूछ जाने के बाद आयकार्ड उसके पास उपलब्ध नहीं था. वह केवल निले रंग की रिबन गले में लटकाकर घुमते हुए मिला. इसपर पुलिस ने उससे कडी पूछताछ की. बत राज मालविय ने नकली टीसी होने की बात बताई. इसके बाद राज मालविय को आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा रेलवे पुलिस थाने में ले जाकर अधिकारी बी.एम. पवार के समक्ष पेश किया. इस समय मालविय के पास बैग में रसीद बुक बरामद हुआ, चार छोटे कार्बन और उसनें 29 यात्रियों का चालान बनाने की बात उजागर हुई. रसीद बुक, एटीएम कार्ड, मतदान कार्ड, कोविड 19 का प्रमाण पत्र, 1 हजार 820 रुपए नगद, 1 पेन, 1 मोबाइल ऐसे कुल 12 हजार 130 रुपए का माल बरामद किया. राज मालविय के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक एम राजकुमार, अपर पुलिस अधिक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत तारगे के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी अजितसिंग राजपुत, सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल चापले, पुलिस उपनिरीक्षक राजेश वरठे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप बडवे, प्रसन्नजित कुर्वे, सागर पेठे ने की.