-
अकेले नागपुर में ही 3095 की रिपोर्ट पॉजीटीव
-
अमरावती व यवतमाल में 500 से अधिक संक्रमित मिले
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – इन दिनों विदर्भ क्षेत्र में कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही. इसमें भी रोजाना पाये जानेवाले मरीजों के साथ-साथ गंभीर स्थितिवाले मरीजों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य महकमे की चिंताए लगातार बढ रही है. मंगलवार को समूचे विदर्भ क्षेत्र में 6 हजार 244 नये संक्रमित पाये गये. वहीं 24 घंटों के दौरान 48 मरीजों की मौत हुई. जिसमें सर्वाधिक 3 हजार 95 मरीज नागपुर जिले में पाये गये और सर्वाधिक 33 मौतें भी नागपुर जिले में ही हुई है. वहीं लंबे समय बाद मंगलवार को अमरावती जिले में कोविड संक्रमण के चलते कोई मौत नहीं हुई. ऐसे में अमरावती जिलावासियों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली. हालांकि चिंता का विषय यह भी रहा कि, मंगलवार को अमरावती में कोविड संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा गया और 545 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी.
वहीं दूसरी ओर नागपुर के बाद बुलडाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बडी तेजी से बढ रही है. बुलडाणा में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या ने 800 के स्तर को पार किया और कुल 861 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. इसके साथ ही यवतमाल जिले में भी कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है. जहां पर मंगलवार को 551 नये संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही 10 संक्रमितोें की मौत हुई. इसके अलावा अकोला जिले में कल 332 नये संक्रमित मिले, वहीं 3 संक्रमितों की मौत हुई. साथ ही वाशिम जिले में 210 नये संक्रमित पाये गये है.
उधर नागपुर संभाग में गोंदिया व गडचिरोली इन दो जिलों को छोडकर अन्य चार जिलों में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. गत रोज वर्धा जिले में 249 नये मरीज मिले और 2 मरीजों की मौत हुई. वहीं भंडारा जिले में 198 व चंद्रपुर जिले में 112 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है.
-
संक्रमितों की जिलानिहाय स्थिति
जिला मरीज कुल मरीज मौतें
नागपुर 3,095 1,99,771 33
अमरावती 514 46,274 00
यवतमाल 556 25,396 10
वाशिम 210 13,410 00
बुलडाणा 861 31,474 00
अकोला 332 25,108 03
गोंदिया 48 15,192 00
भंडारा 198 15,402 00
चंद्रपुर 112 25,968 00
वर्धा 249 16,928 02
गडचिरोली 69 10,233 00