अमरावती

विश्व नेत्रदान आयोजन का समाज और व्यापारिक संस्थाएं हिस्सा बनें

एड. अटल ने किया आह्वान

अमरावती/ दि. 2– नेत्रदान हम सभी के लिए एक सामाजिक दायित्व है. 10 जून विश्व नेत्रदान दिवस पर हरिना फाउंडेशन द्वारा ‘पाऊले चालती उजेडाची वाट’ यह आयोजन एक पवित्र सामाजिक यज्ञ के समान है और इस आयोजन में शहर के सभी समाज, धर्म,सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षणिक, राजनीतिक संस्थाओं ने स्वयंस्फूर्ति से आगे आकर आयोजन का हिस्सा बनें, यह आह्वान आयोजन अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल द्वारा किया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि,
हरिणा फाउंडेशन के सचिव राजेन्द्र वर्मा फोन नंबर 91309 90539 अथवा आलेख खंडेलवाल फोन नंबर 91685 94248 इनसे संपर्क कर अपनी संस्था का नाम दर्ज करा सकते है.
आगामी 10 जून विश्व नेत्रदान दिवस की तैयारियां हरिना परिवार द्वारा जोरशोर से शुरू की गई है. प्रति वर्ष एक नयी परिकल्पना के साथ विश्व नेत्रदान दिवस पर नेत्रदान की प्रचार एवम् प्रसार का कार्य कर के जनसामान्य लोगों में जनजागृती का कार्य किया जाता है. इस वर्ष एक नई परिकल्पना ‘पाऊले चालती उजेडाची वाट ’इस अभियान में नेत्रदान का प्रसार एवम् प्रेरणा का संदेश सारे विश्व को दिया जाएगा.

नेहरू मैदान से निकलेगी पदयात्रा
नेत्रहीनों के जीवन के तकलीफों के अनुभति हो इस उद्देश्य से नेत्रहीनों जैसी सांकेतिक वेशभूषा में सभी नागरिक नेहरू मैदान,राजकमल से आयोजित पदयात्रा में शामिल होगी. पदयात्रा पश्चात नेत्रदाता ,अवयव दाता, देहदाता वो के परिवार के प्रति कृतज्ञता समारोह एवं नेत्रदान जैसे सामाजिक विषय पर पंढरपुर की भारत वर्ष की राष्ट्रपति पुरस्कृत मराठी भारूड की प्रस्तुति चंदा ताई तिवाड़ी और उनके सहकर्मी करेंगे. समारोह में शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति तथा राजकीय या सामाजिक संस्थाये भी सहभाग लेगी. इस आयोजन हेतू आयोजन समिती के अध्यक्ष कार्यभार इस वर्ष प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं समाज सेवी एड. आर. बी. अटल तो संयोजक के रूप मे जिम्मेदारी सुप्रसिद्ध कांट्रेक्टर मनीष सावला इन्हें दी गई है.
* आयोजन समिति से सदस्य प्रयासरत
आयोजन समिती के साथ ही संयोजन समिति पुरषोत्तम मूंधड़ा, प्रा. मुकेश लोहिया, कमलकिशोर मालानी, आलेख खंडेलवाल उसी प्रकार हरिणा फाउंडेशन के मनोज राठी, चंद्रकांत पोपट, रामप्रकाश गिल्डा,राजेन्द्रजी वर्मा, राजेन्द्र भंसाली, शरद कासट, सुरेश जैन, सुरेन्द्र पोपली, शरनपाल सिंग अरोरा, ओम खेमचंदानी, अमित चांडक, प्रशांत राठी, नरेश सोनी, अजय टाके, सारंग राउत, नीलेश चिठोरे, डॉ.सय्यद अब्रार, पप्पू गगलानी, नाझीरभाई, संतोष कासट, हाजी मुस्ताक, प्रदीप चड्ढा, विजय मोहता, रमेश देशमुख, संजय भूतड़ा, काजी अहमद, सुरेश रतावा, शेख अश्फाक, प्रमोद राठी, अविनाश राजगुरे, दिनेश वरन्दानी, डॉ. गुणवंत डाहने, बलराम उत्तमानी, टेकचंद केशवानी, राम मेंठाणी विजय देवल, राजू राजदिवे, नितिन देशमुख, बलदेव जैसवाल, सिमेश श्रॉफ, सुरेश वासनी, केने, अशोक दुल्हानी, मनोज भूतड़ा, डॉ. नंदकिशोर लोहाना, सुभाष पाटिल,दत्तात्रय पराडकर, अशोक जाजू, नीलेश मानधना, धीरज गांधी, घनश्याम शर्मा, नीलेश ढेंगले,अनिरुद्ध राठी, राजाभाऊ देशमुख, दिनेश केने. डॉ सागर धनोडकर, प्रा. मोनिका उमक, भारती मोहकार, रश्मि नावंदर सह अनेक सदस्य आयोजन की सफलता हेतु प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button