शिवाजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का जानवरों के टीकाकरण संबंध में प्रात्यक्षिक
वायगांव/ दि. 7– श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को जानवरों के टीकाकरण संंबंध में मार्गदर्शन किए.
हाल ही में मानसून की शुरूआत हो रही है. उसी प्रकार जानवरों को रोगों का प्रभाव बढता है. ग्रामपंचायत वायगांव में जानवरों की संख्या अधिक होने के कारण आवश्यकतानुसार कृषि दूतों ने पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. एम. पी. तेलगोटे की मदद से जानवरों का टीकाकरण का प्रात्यक्षिक आयोजित किया था. इसमें प्रमुख रूप से घटसर्प और एकटांग्या इस दो रोग का टीका दिया गया है.
इस कार्यक्रम मेें प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. आर. के. पाटिल, प्रा. डॉ. नंदकिशोर खंडारे के मार्गदर्शन में अनिकेत धांडे, श्रीकांत ढगे, अतुल चव्हाण, अभय बोराखडे,कृष्णा बोपीलवार व उदयकुमार धांडे इन विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.