अमरावतीमहाराष्ट्रविदर्भ

श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की उची उडान

लगातार चौथे वर्ष १२ वीं की परीक्षा में टॉपर रहने का बहुमान हासिल

प्रतिनिधि/दि.२१ अमरावती – शिक्षा संस्थाओं में बेहतरीन शिक्षकों का रहना बेहद जरुरी रहता है. महाविद्यालयों द्बारा केवल सुविधाओं की आपूर्ति करना ही काफी नहीं बल्कि इन सुविधाओं का लाभ लेकर पढाई करने वाले विद्यार्थी किस तरह अपने पैरों पर खडे हो सकते है. इसके लिए प्रयास करना आवश्यक है. शिक्षा संस्था द्बारा यदि विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए प्रयास किया जाता है, तभी शिक्षा संस्था बडी होती है. इस आशय का वक्तव्य शाला समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी ने किया. बता दें कि, हाल ही में राज्य शिक्षा मंडल द्बारा ली गई कक्षा १२ वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए है. जिसमें गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्बारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की छात्रा श्रेया अजय अग्रवाल ने वाणिज्य शाखा से जिले में अव्वल स्थान हासिल किये है. इस संदर्भ में हर्ष व आनंद के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंत मालपानी ने कहा कि, समिति द्बारा अमरावती जिले में २० शालाओं व महाविद्यालय का संचालन किया जाता है. यहा पर प्ले ग्रुप से रिसर्च तक की शिक्षा दी जाती है. विगत कुछ वर्षों से केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के परीक्षा परिणामों में कुछ उतार-चढाव दिखाई दिये. लेकिन विगत ४ वर्षों से संस्था की नई कार्यकारिणी गठीत होने के बाद हमने महाविद्यालय के बेहतरीन प्रदर्शन और विद्यार्थियों के समग्र विकास की ओर ध्यान देना शुरु किया है. यही वजह रही कि विगत ४ वर्षों से कक्षा १२ वीं की परीक्षा में संभाग से टॉपर विद्यार्थी हमारी ही संस्था से निकल रहा है. उन्होंने बताया कि, वर्ष २०१७ में १७, वर्ष २०१८ में ३०, वर्ष २०१९ में ५६ तथा वर्ष २०२० में ८० विद्यार्थी प्राविण्यता सुची में रहें. वसंतकुमारी मालपानी के मुताबिक यह परीक्षा परिणाम महाविद्यालय के विकास के दृष्टी से बेहत महत्वपूर्ण है. केएल कॉलेज में २ विद्यार्थी पढने आते है उनके सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है. वाणिज्य शाखा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी सीए की तैयारी करने में रुची रखते है और केएल कॉलेज के ३०० विद्यार्थी सीए व सीएस की परीक्षा देकर सफल हुए है. इसके साथ ही महाविद्यालय द्बारा अपने विद्यार्थियों को रोजगार सक्षम बनाने का भी प्रयास किया जाता है. जिसके तहत टीसीएस व महेंद्रा जैसी कंपनियों में प्रति वर्ष करीब १५० विद्यार्थी चुने जाते है. साथ ही उन्होंने बताया कि, बहोत जल्द केएल कॉलेज में अकाउंटींग व टै्नसेशन के संदर्भ में पाठ्यक्रम शुरु होगा. जिसके चलते स्थानीय विद्यार्थियों को रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होगे. समिति अध्यक्ष वसंत मालपानी ने जानकारी दी है कि, केएल कॉलेज में कॉमर्स के अलावा कला, सीए, बीबीए व टै्नसेशन जैसे विषय भी पढाये जाते है और केएल कॉलेज में शिक्षा के साथ ही क्रिडा क्षेत्र में भी शानदार काम किया है. प्रत्येक वर्ष करीब १०० विद्यार्थी क्रिडा क्षेत्र में कलर कोट प्राप्त करते है. वहीं इस महाविद्यालय के २५ विद्यार्थी राष्ट्रीय तथा १० विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है. इस महाविद्यालय में छात्राओं के रहने हेतु स्वतंत्र छात्रावास की व्यवस्था है. साथ ही लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों का जो नुकसान हो रहा है, उसे देखते हुए महाविद्यालय द्बारा ऑनलाइन ्नलासेस की व्यवस्था की गई है. इस बातचीत के दौरान समिति के अध्यक्ष वसंत मालपानी ने कहा कि, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित हमारे विद्यार्थियों के मेहनत के चलते कक्षा १२ वीं के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय का नाम सफलता के शिखर पर पहुंचा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button