अमरावती

संजय बनारसे एवं मंगेश तायडे को पत्रकारिता भूषण पुरस्कार

दिल्ली में 3 दिसंबर को पुरस्कार वितरण

आज जरूरी फोटो एम-11
* डॉ.आंबेडकर ग्लोबल फाउंडेशन का आयोजन
अमरावती/दि.27
– संजय बनारसे एवं मंगेश तायडे को पत्रकारिता भूषण पुरस्कार घोषित हुआ है. विगत कई वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वाले बनारसे व तायडे को आगामी 3 दिसंबर को दिल्ली के संविधान भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा. डॉ.आंबेडकर ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से यह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है.
संजय बनारसे शहर के नामांकित अखबार में कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत है तथा मंगेश तायडे ने नांदगांव पेठ जैसे गांव से अपने पत्रकारिता की शुरुआत कर अब तक अनेक सामाजिक समस्याओं को लेखन के माध्यम से हल करने में सफलता प्राप्त की. संजय बनारसे को महाराष्ट्र शासन का राज्यस्तरीय, विभागस्तरीय विवादमुक्त पुरस्कार तथा जलयुक्त शिवार योजना का राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. तथा मंगेश तायडे को राज्य सरकार का जिलास्तरीय विवादमुक्त पुरस्कार, गोवा सरकार का गुणवंत युवा पत्रकार पुरस्कार तथा भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए है.

संजय बनारसे और मंगेश तायडे के पत्रकारिता क्षेत्र में किए कार्यों को देखते हुए डॉ.आंबेडकर ग्लोबल फाउंडेशन दिल्ली की ओर से इस साल का पत्रकारिता भूषण पुरस्कार घोषित किया गया. 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे दिल्ली के संविधान भवन में सामाजिक न्याय मंत्री मंत्री रामदास आठवले, केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, आदीला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. एस.आदी नारायणा,डॉ. आंबेडकर ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव मेमन, डॉ. मनीष गवई आदि मान्यवरों की उपस्थिति में पत्रकारिता भूषण पुरस्कार प्रदान करण्यात किया जाएगा. उक्त पुरस्कार घोषित होने पर पत्रकारिता, सामाजिक, राजकीय तथा विविध क्षेत्र के मान्यवरों की ओर से संजय बनारसे, मंगेश तायडे का अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button