* सबसे ज्यादा शराब अड्डों पर छापा
* 269 मामलों में 666 आरोपी गिरफ्तार
* एक वर्षभर में 419 जुआरी पकडे
अमरावती/ दि.17 – पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल का कामकाज उल्लेखनीय रहा है. इस दल ने छापामार कार्रवाई के साथ करोडों रुपयों का माल बरामद करने में अपराध शाखा पुलिस को पीछे छोड दिया है. पिछले वर्षभर में इस दल ने 2 करोड 62 लाख 51 हजार 872 रुपयों का माल बरामद किया. 269 मामलों में 666 आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है.
सितंबर 2020 में अमरावती शहर आयुक्तालय की जिम्मेदारी संभालते ही कुछ ही दिन में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सहायक पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में अपना एक विशेष दल गठित किया. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के थानेदारों ने अपने क्षेत्र में अवैध व्यवसाय नहीं चलते है, ऐसा दावा अपराध गतिविधियों की गई बैठक में किया था. परंतु हकीकत में ऐसा नहीं है, ऐसी बात पुलिस आयुक्त ने दर्ज की. सभी पुलिस थाने व शहर अपराध शाखा को एक्टीव करने के साथ ही उन्होंने विशेष दल को महत्व दिया. इसके कारण 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने जुआ अड्डे, शराब बंदी, गांजा बरामद, बार पर जुर्माना व सिल करने की कार्रवाई भी की. तडीपारों को भी गिरफ्तार किया गया.
कोरोना काल में कार्रवाई
कोरोना काल में धारा 188 से के अनुसार 16 केसेस में 20 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किये गए. शस्त्र अधिनियम के तहत 3 केसेस बनाय गए. जिसमें चार आरोपियों के पास से 60 हजार 750 रुपए कीमत के हथियार बरामद किये. अपराध शाखा ने पिछले वर्ष 71 मामलों का पर्दाफाश किया.
विशेष दल की कार्रवाई
मामले केसेस आरोपी बरामद माल
जुआ 80 419 4260481
शराब बंदी 125 153 9743503
गांजा 02 04 373520
रेती 19 23 125000
हुक्का पार्लर 01 06 18730
गुटखा 06 07 3168588
ईसी एक्ट 05 07 1278000
गौवंश 05 12 4706000
रेमिडिसीवर 01 05 1514000
आर्म एक्ट 03 04 60550
भंगार कार्रवाई 01 01 1000000