अमरावती

सीमकार्ड मामले की सुनवाई आगे बढी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष 7 को होगी पेशी

अमरावती/ दि.3 – जरुरत न होने पर भी स्वास्थ्य विभाग व्दारा सहायक परिचारिकाओं को नया सीमकार्ड देने का प्रयास जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग को महंगा पडा. संबंधित मोबाइल कंपनी ने लाखों रुपयों का बिल स्वास्थ्य विभाग को भिजवाया है, इसके कारण अब फिर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष इससे संबंधित व्यक्तियों की 2 फरवरी को होने वाली सुनवाई इन्हीं कारणों से आगे बढाई गई है. अब 7 फरवरी को पेशी होगी.
जरुरत न होने के बाद भी जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग व्दारा सहायक परिचारिकाओं को सीमकार्ड के बिल के लिए जिला परिषद को संबंधित कंपनी की ओर से 9 लाख 50 हजार रुपए का चेक भिजवाया गया है. इस मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गुरुवार को तत्कालीन कार्यकारी अधिकारी को जांच के लिए बुलाया था, मगर इस सुनवाई में सीमकार्ड की आपूर्ति करने वाली कंपनी की ओरसे कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था. जिसके कारण अगली सुनवाई में सीमकार्ड खरीदी मामले से संबंधित लोगों को उपस्थित रहना पडेगा, तब इस मामले पर अंतिम फैसला सुनाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button