सुपर स्पेशलिटी में रिक्त पदों का शीघ्र करेगें निराकरण
*विधायक सुलभा खोडके की सूचना *मरीजों को हायटेक संवाएं देने के लिए समिती की सभा में महत्वपूर्ण चर्चा
प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती– जिला महिला अस्पता परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कॉनफ्रेंस हॉल में मरीज कल्याण समिती के नियामक समिती की सभा हाल ही में आयोजित की गई. इस सभा की अध्यक्षता रुग्ण कल्याण समिती अध्यक्ष विभागीय आयुक्त पीयुष सिंग ने की. इस सभा में समिती सदस्य तथा विधायक सुलभा खोडके, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम सुंदर निकम, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. तुलसीदास भिलावेकर, डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पद्माकर सोमवंशी, इंडियन मेडिकल एसो. अमरावती शाखा अध्यक्ष डॉ. अनिल रोहणकर आदि उपस्थित थे. इस सभा के दरम्यिान जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कामकाज का संपूर्ण ब्यौरा पेश किया. इसके अलावा पॉवरपाइंट प्रेजेंटेशन के जरीए हायटेक स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रस्तुती दी. हाल की स्थिती विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में वैद्यकीय अधिकारियों सहित दो महत्वपूर्ण पद रिक्त है. इन पदों का मुद्दा चर्चा में लिया गया. इस संबंध में संबंधित रिक्त पदों को अस्थायी रुप से भरने की सूचनाए विधायक सुलभा खोडके ने सभा के दरम्यिान संबंधितों को दी. इसके अलावा हाल की घडी में ही अस्पताल में जो मशीन सामग्री बंद है वह तत्काल दुरुस्त की जाए. इस वर्ष २०१९-२० के आर्थिक वर्ष में आयोजित किए गए कार्यो की सूची के प्रत्यक्ष कार्यो के खर्च को मान्यता दी गई. इसके अलावा वर्ष २०२०-२१ आर्थिक वर्ष के अनुदान का नियोजन करना व मरीज कल्याण बजट के संदर्भ में चर्चा की गई.