स्वामी सतरामदास जूनियर कॉलेज का नतीजा ९२ फीसदी
वाणिज्य विभाग में कुल ७१ विद्यार्थियों में से ६५ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए
प्रतिनिधि/दि.१७
अमरावती– स्थानीय संत कंवरराम एज्यूकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचाििलत स्वामी सतरामदास जूनियर कॉलेज का एचएससी मार्च २०२० का परीक्षाफल ९१.५४ प्रतिशरत रहा. इस कनिष्ठ महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में कुल ७१ विद्यार्थियों में से ६५ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. वाणिज्य विभाग में प्रथम क्रमांक पर अभिषेक मिरानी (८८.९०), द्वितीय स्थान पर सार्थक जैन (८३.००), व तृतीय स्थान पर अभिजीत हजारे (८२.४०) व चौथे स्थान पर जय धर्माले (८०.६०), व पांचवे स्थान पर यश खत्री(८०.५०) रहे एमसीव्हीसी विभाग का परीक्षाफल भी इस वर्ष ८६ प्रतिशत के साथ उत्कृष्ठ रहा. इस विभाग में प्रथम क्रमांक पर मोहित विश्वकर्मा (७७.६०), द्वितीय क्रमांक पर अपूर्वा महेशकर (७५.५०)व अशोक कुमावत (७५.५०) व तृतीय क्रमांक पर हिमांशु गवई (७१.७०) रहे. उल्लेखनीय है कि इस कनिष्ठ महाविद्यायल मे वाणिज्य विभाग का परीक्षाफल पिछले पांच सालों से लगातार ९० प्रतिशत से अधिक रहा है. सभी विद्यार्थियों का संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र थावरदास तरडेजा, उपाध्यक्ष अडितराम दादलानी, महासचिव जयप्रकाश हरदासमल हरसवानी, कोषाध्यक्ष मदनलाल वल्लभदास घुंडियाल, समाजकल्याण सचिव मोहनलाल कुंवरभान घुंडियाल, शिक्ष सविच हीरानंद कंवरभान मतानी, कार्यकारी सदस्य डॉ. चंद्रभन कन्हैयालाल दारा व गुरमुखदास बुधलमल खत्री तथा अन्य सदस्य कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य माया वाकोडे, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.