अमरावती

हाफ टिकट की वजह से महिला यात्रियों की संख्या बढी

आय बढने से एसटी हुई मालामाल

* 3 माह में 54 लाख 79 हजार 349 महिलाओं ने की यात्रा
अमरावती/दि.22 – सर्वसामान्य लोगों के लिए आवागमन का सबसे सस्ता व सुगम साधन रहने वाली तथा ‘जहां रास्ता वहां एसटी’ का ब्रिद वाक्य लेकर जनसामान्यों की अवितरत सेवा करने वाली एसटी के लिए बुजुर्ग अमृत योजना व महिला सम्मान योजना की वजह से ‘अच्छे दिन’ आ गए है. क्योंकि सरकार की ओर से सहूलियत दिए जाने के चलते इन दिनों रापनि बसों में बुजुर्ग नागरिकों व महिला यात्रियों की संख्या अच्छी खासी बढ गई है. जिसके चलते यात्री संख्या में तीन गुना वृद्धि होने से रापनि के अमरावती विभाग की आय में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है और रापनि इस समय मलामाल होती दिखाई दे रही है.
बता दें कि, राज्य सरकार द्बारा महिलाओं एवं 65 फीसद से अधिक आयु वाले बुुजुर्गों को रापनि की बसों में यात्रा हेतु 50 फीसद की छूट दी जाती है. वहीं 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों हेतु नि:शुल्क यात्रा की सुविधा शुरु की गई है. इन योजनाओं के तहत दी जाने वाली छूट की ऐवज में सरकार द्बारा रापनि को प्रतिदेय राशि का भुगतान किया जाता है. ऐसे में खुद को मिलने वाली छूट का लाभ उठाने के लिए महिलाओं व बुजुर्ग यात्रियों की रापनि की बसों में संख्या बढ गई है. जिसके चलते रापनि को होने वाली आय में इजाफा हुआ है.
रापनि के अमरावती विभाग में मार्च से जुलाई तक 54 लाख 79 हजार 349 महिलाओं ने 50 फीसद सहूलियत की यात्रा शुल्क पर यात्रा की. जिनके जरिए रापनि को 15 करोड 17 लाख रुपए की आय हुई.

* 75 वर्ष से अधिक आयु वालों को नि:शुल्क यात्रा
75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्गों को रापनि की सभी तरह की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सहुलियत घोषित की गई है. जिस पर रापनि द्बारा अमल भी किया जा रहा है. जिसके तहत पात्र रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों को अमृत ज्येष्ठ नागरिक योजना का लाभ दिया जाता है.

* 65 वर्ष से अधिक आयु वालों का 50 फीसद छूट
आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त जहां पर ओर 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्ग को नि:शुल्क यात्रा की छूट दी गई है. वहीं 65 से 75 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों को यात्रा शुल्क में 75 फीसद की छूट दी जाती है.

* महिलाओं को 50 फीसद छूट
वर्ष 2023-24 के बजट में सरकार द्बारा सभी आयु वर्ग की युवतियों व महिलाओं को रापनि बसों की यात्रा में 50 फीसद छूट देने की घोषणा की गई थी. जिसके चलते 17 मार्च से रापनि बसों में महिलाओं के लिए 50 फीसद छूट लागू हो गई.

* किस आगार में कितनी बसें
आगार           बसें
अमरावती      – 55
बडनेरा          – 40
परतवाडा       – 58
वरुड               – 40
चांदूर रेल्वे       – 37
दर्यापुर          – 40
मोर्शी            – 34
चांदूर बाजार – 36

* पांच माह में कितने बुजुर्गों व महिलाओं ने की यात्रा
महिना      महिलाएं     आय                 बुजुर्ग            आय
मार्च       52,407 16,   13,817            2,40,960     4,70,054
अप्रैल      1,29,514     38,86,669       25,326         7,45,432
मई         1,57,898     51,62,284       26,904        8,34,557
जून        1,50,063     48,73,579        25,716       8,44,741
जुलाई     1,50,063     48,73,479        22,466       7,54,795
कुल        54,79,349   15,17,63,745    8,36,077    2,40,61,876

* समाज का महत्वपूर्ण घटक रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों व महिलाओं हेतु चलाई जाने वाली योजनाओं के चलते राज्य परिवहन निगम की आय मेें अच्छा खासा इजाफा हुआ है. यात्री संख्या एवं आय बढने के चलते कर्मचारियों में भी काफी उत्साह है.
– नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक

Related Articles

Back to top button