‘हैप्पी स्ट्रीट्स’ को पुन: अमरावती का उत्स्फूर्त प्रतिसाद
फिटनेस, मनोरंजन और सामाजिक जागरुकता का संगम

* महापालिका का ‘संडे-फन डे’ उपक्रम
अमरावती /दि.24 – मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के मार्गदर्शन में मोर्शी रोड स्थित वेलकम पॉइंट में रविवार को आयोजित किए गए हैप्पी स्ट्रीट्स अमरावती उपक्रम ने शहर में उत्साह, आनंद और स्वास्थ्य का नया संमिश्र अनुभव दिया. ‘संडे को बनाओ फन डे’ इस संकल्पना को अमरावती के नागरिकों ने बडे उत्साह के साथ प्रतिसाद देकर सुबह 6 बजे से ही वाहनमुक्त रास्तों पर भीड की.
हैप्पी स्ट्रीट्स अंतर्गत फिटनेस, मनोरंजन और परिवार के लिए उपयोगी ऐसे अनेक उपक्रम आयोजित किए गए. इन उपक्रमों में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, झुंबा सत्र, गेम्स व मनोरंजन आदि का आयोजन किया गया. इन उपक्रमों में विद्यार्थी आराध्या सगने, जानवी उपकीणकर, दृष्टि ठाकुर, दाक्षणी काले, ईश्वरी ढोणे, सिद्धि नवघरे, प्राजक्ता राउत, आरोही धोटे, मधुरा म्हसाल, अक्षदा उत्तरकर, श्रुती खंडारे, लावण्या भेले, राधिका काकले, कृष्णाली आगले, देवराज जगताप, स्वरित मेहरे, साहिल लुल्ला, अरीन यावलकर यह सभी विद्यार्थी शाला के खेल शिक्षक अमर खंडारे, मंदार मडावी, शाला की एचएम वैशाली ठाकरे, सुपरवाइझर शारदा फुले के मार्गदर्शन में तैयार हुए है. अनेक नागरिकों ने बताया कि, ऐसे उपक्रमों से शहर में स्वास्थ्यदायी तथा सकारात्मक सुबह का नया संस्कार निर्माण हो रहा है. रविवार 23 नवंबर की सुबह मोर्शी पूरी तरह उत्सवमय तथा परिवार प्रधान दिखाई दे रहा था. पालक, बच्चे, युवा तथा वरिष्ठ नागरिकों के साथ सभी ने मिलकर रनिंग, साइकलिंग, नृत्य, खेल तथा विभिन्न उपक्रमों का आनंद लिया. मनपा के अधिकारी ने बताया कि, नागरिकों के उत्स्फूर्त सहभाग से अब यह उपक्रम नियमित तौर पर चलाने का विचार शुरु है.
* अमरावती में नया अध्याय
हैप्पी स्ट्रीट्स अमरावती के माध्यम से शहर ने स्वास्थ्य, फिटनेस, मनोरंजन, सामाजिक सहभाग और पर्यावरणपुरक विचारों के सुंदर मिलाप का अनुभव किया. ‘हैप्पीनेस अनलिमिटेड’ इस संकल्पना को मिले भारी प्रतिसाद की वजह से अमरावती में रविवार की सुबह अब आनंद और स्वास्थ्य का उत्सव बनने के संकेत दिख रहे है. इस कार्यक्रम के मुख्य लेखा परीक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखापाल दत्तात्रय फिसके, पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, रश्मी नावंदर, जयंत कौलगीकर, कविता शेंडे और उनका झुंबा ग्रुप, प्रसिद्ध निवेदक अक्षय गावंडे, अपूर्व डाखोडे, शीतल डाखोडे, निवेदिता कौलगीकर, सुप्रसिद्ध गायक राहुल तायडे, अन्य कलाकार, मनपा के अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.





