अमरावती के गजानन शिरजोरकर की मुंबई में बडी उपलब्धि

प्रोफेशनल ब्यूटी इंडिया के नेशनल लेवल प्रतियोगिता में मनवाया लोहा

अमरावती/दि.10 – मुंबई में हाल ही में आयोजित प्रोफेशनल ब्यूटी इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल लेवल हेयर एंड ब्यूटी कॉम्पीटिशन में अमरावती (महाराष्ट्र) के प्रतिभाशाली हेयर आर्टिस्ट गजानन शिरजोरकर ने पूरे भारत में अपना लोहा मनवाया. गजानन ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे देश के सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच से दो महत्वपूर्ण कैटेगिरी- हेयर कलर कैटेगिरी और मेंस हेयर स्टाइलिंग कैटेगिरी में ऑल इंडिया रनर-अप बनकर एक शानदार उपलब्धि हासिल की.
इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से प्रोफेशनल हेयर आर्टिस्ट्स और ब्यूटी एक्सपर्ट्स ने भाग लिया था. मंच पर जज के रूप में मौजूद थे इंडस्ट्री के कुछ सबसे दिग्गज और इंटरनेशनल लेवल के गणमान्य ऑस्ट्रेलिया से एडन स्लैन, यूके से प्रिसिला कॉर्नर, जे.जे. सवानी, सीमा जेराजनी, डोडो, उदय टके, और मिलन भाटिया जिन्होंने अपनी प्रोफेशनल दृष्टि से विजेताओं का चयन किया. इतने बड़े मंच पर इतने प्रतिष्ठित जजों के सामने प्रदर्शन करना और उनके द्वारा सम्मानित होना अपने आप में एक गौरव की बात है.
गजानन शिरजोरकर का यह सफर आसान नहीं था. वह अमरावती जैसे एक छोटे शहर से आते हैं, जहां सीमित संसाधनों और अवसरों के बावजूद उन्होंने बड़े सपने देखने की हिम्मत की. बचपन से ही उन्हें हेयर आर्ट और स्टाइलिंग का शौक था, जिसे उन्होंने अपने जुनून और मेहनत से एक करियर में बदला. आज उसी मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने नेशनल लेवल पर न सिर्फ अपनी जगह बनाई, बल्कि महाराष्ट्र का नाम भी गर्व से ऊँचा किया है.
गजानन का कहना है कि, यह उपलब्धि मेरे सपने का एक हिस्सा है. मेरा अगला लक्ष्य है कि मैं इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन में इंडिया का प्रतिनिधित्व करूँ और भारत का नाम दुनिया भर में चमकाऊँ. वह न सिर्फ एक सफल हेयर आर्टिस्ट हैं, बल्कि एक समर्पित शिक्षक भी हैं. वे जीएस हेयर एकेडमी नामक अपनी एकेडमी के माध्यम से नई पीढ़ी के स्टूडेंट्स को आधुनिक हेयरकट, हेयर कलर और इंटरनेशनल लेवल की नई-नई टेक्निक सिखाते हैं. उनकी एकेडमी में स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस तक हर प्रकार का प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिया जाता है, ताकि वे भी अपने करियर में सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू सकें.
गजानन शिरजोरकर की यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं. उनकी यह पलब्धि यह साबित करती है कि अगर जुनून सच्चा हो और मेहनत निरंतर, तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता. जीएस हेयर एकेडमी और पूरे महाराष्ट्र की ओर से गजानन शिरजोरकर को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है.

 

Back to top button