अमरावती की ग्रोथ शानदार

विमानतल ऑपरेटिव होने से घर खरीदना मुफीद

* क्रेडाई के चार दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो का प्रारंभ
* औपचारिक उद्घाटन कल निगमायुक्त सौम्या शर्मा करेगी
* रविवार को आएगी प्रसिद्ध अभिनेत्री गिरिजा ओक
अमरावती/दि.30 – अमरावती की चौमुखी तरक्की हो रही है. यहां तीन मेडीकल कॉलेजेस स्थापित हो गए हैं. विमानतल ऑपरटिव हो गया है. वर्क फ्रॉम होम के कारण आईटी पार्क भी यहां आने की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में क्रेडाई का प्रॉपर्टी शो बढिया रिस्पॉन्स रहनेवाला है. ग्राहकों के लिए घर खरीदना फायदे का सौदा है. प्रॉपर्टी में निवेश भी बडे प्रमाण में हो रहा है. अमरावती की ग्रोथ शानदार है. यह कहना रहा क्रेडाई अमरावती अध्यक्ष राजन पाटिल का. वे आज सायंस्कोर मैदान पर शुरु हुए चार दिवसीय क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो के प्रारंभ के अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
इस समय क्रेडाई के सचिव श्रीकांत धर्माले, संयोजक कपिल आंडे, वरिष्ठ सभासद शैलेश वानखडे, राम महाजन, नीलेश ठाकरे, रवींद्र गोरटे, धर्मेंद्र चंदेले, सुदीप पेठे, अनिल विखे, आशीष दुधे, मंगेश हजारे, प्रकाश केला, प्रवीण लड्ढा, प्रवीण ढवले, नरेंद्र किंगरानी, रवि महल्ले, संजय पर्वतकर, पंकज देशमुख आदि उपस्थित थे.
* महारेरा में नहीं समान शिकायत
अध्यक्ष राजन पाटिल और पूर्व अध्यक्ष शैलेश वानखडे ने बताया कि, महारेरा ने पूरे महाराष्ट्र से बिल्डर और भवन निर्माताओं द्वारा प्रकल्पों के निर्माण में कोताही और देरी सहित अन्य शिकायते ढेर सारी है. उस तुलना में अमरावती के भवन निर्माताओं को लेकर नहीं समान, अत्यल्प शिकायतें हैं. यह अमरावती क्रेडाई की बडी सफलता है. उन्होंने यह भी कहा कि, अमरावती में क्रेडाई के 150 सदस्य है और सभी प्रामाणिक है. क्रेडाई से जुडे सभासद का प्रोजेक्ट रहने पर ग्राहकों को भी इस बात का पूर्ण विश्वास है कि, क्रेडाई है तो भरोसा है.
* तीन हजार से अधिक यूनिट
अध्यक्ष राजन पाटिल ने बताया कि, आज से प्रारंभ हुए 4 दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो में 30 लाख से लेकर 2 करोड तक यूनिट उपलब्ध है. जिसका अमरावती के घर खरीददारों को एक ही छत के नीचे अनेकानेक पर्याय देखने का लाभ मिलने जा रहा है. उसी प्रकार बिल्डर्स ने स्टैम्प ड्यूटी में 50 प्रतिशत छूट की ऑफर दी है. उसका भी घर खरीददारों को लाभ होने वाला है. उन्होंने बताया कि, 30 से अधिक स्टॉल यहां लगाए गए हैं. जिसमें गृह निर्माण की समस्त सामग्री के निर्माता और विक्रेता के स्टॉल शामिल है. उसी प्रकार तीन प्रमुख बैंक एचडीएफसी, महाराष्ट्र और स्टेट बैंक से लोन सुविधा तत्काल अवेलेबल है.

Back to top button