अमरावती के लकीश पनपालिया पहुंचे ‘कौन बनेगा करोडपति’ शो में
दर्शक के तौर पर शो में लिया हिस्सा, 22 अक्तूबर को दिखाया गया टेलिकास्ट

-
लगभग 30 मिनट तक महानायक अमिताभ बच्चन से चर्चा करने का अवसर मिला
अमरावती/दि.22 – छोटे परदे का सुप्रसिध्द धारावाहिक ‘कौन बनेगा करोडपति’ में जाने का सपना हर किसी व्यक्ति का होता है. फिर उस शो में दर्शक बनकर जाये या प्रतियोगी, लेकिन वहां तक पहुंचना ही सबसे कठिन माना जाता है. ऐसे में अमरावती शहर के अंबाविहार स्थित वल्लभनगर निवासी लकिश पनपालिया ‘कौन बनेगा करोडपति’ रियालिटी शो में बीते 16 अक्तूबर को दर्शक बनकर उपस्थित थे. इस शो का टेलीकास्ट शुक्रवार, 22 अक्तूबर को बताया गया है.
लकिश पनपालिया ने बताया कि, केबीसी में जाने के बाद वहां का माहौल काफी बेहतर था. वहां के लोग काफी अच्छे स्वभाव के थे. सभी को मान सम्मान दिया जा रहा था. 16 अक्तूबर के दिन दोपहर 2.30 बजे जिस वक्त शूटिंग चल रही थी, उस दोैरान महानायक अमिताभ बच्चन वहां पर पहुंचे और दोपहर 3.30 बजे शूटिंग चली. इस बीच वे पहली बार अपने विश्रामगृह में न जाते हुए उस दिन दर्शकों से बात करने की इच्छा व्यक्त की. जहां पर मैं और उस शूटिंग के दौरान शामिल अन्य दर्शकों ने उन्हें कुछ प्रसिध्द उनके ही फिल्मों के डायलॉग व संगीत सुनाने की मांग की. तब महानायक अमिताभ बच्चन ने बिना झिजकते हुए शोले फिल्म का रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे गीत सुनाया. जिससे उपस्थित दर्शक काफी खुश हुए. बहुत समय तक यानी लगभग 30 मिनट तक मेरी बात उनसे हुई और अन्य दर्शकों से भी हुई. लकिश पनपालिया का कहना है कि उनके लिए केबीसी में जाना एक सपने से कम नहीं था. महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बात करने के बाद उन्हें जो आत्मविश्वास आया वे साझा भी नहीं कर पा रहे थे. पनपालिया ने आगे बताया कि, माहेश्वरी समाज के कारण उन्हें यह मौका मिला है. इसलिए वे युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरद भैया, सत्तू भैया, माहेश्वरी की नंदा दीदी और विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के सचिव रमन हेडा व अमरावती जिला संगठन सचिव प्रमोद राठी तथा उत्तर प्रभाग उपाध्यक्ष कमलकिशोर मालाणी आदि के प्रयासों के कारण आज के सदी के महानायक के सबसे बडे शो में जाने का मौका मिला और अभिनेता अमिताभ बच्चन से रुबरु होने का मौका मिला. यह क्षण वे कदापि नहीं भूल पायेंगे. आगे बोलते हुए पनपालिया ने कहा कि, उनके साथ आशिष मुंधडा भी इस शो में दर्शक के रुप में आये थे. जिसका टेलीकास्ट 26 अक्तूबर को किया जाएगा.





