अमरावती का सुपर रहेगा सरकारी ही
अफवाहों पर ध्यान न दें

* अकोला का अस्पताल जा सकता है निजी हाथों में !
अमरावती/ दि. 19 – विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल को निजी कंपनी के हाथों में सौंपने की खबरों को अफवाह बताकर अधिकृत सूत्रों ने खारिज कर दिया. सोशल मीडिया पर एक प्रमुख मीडिया ग्रुप का आधार लेकर इस बारे में चल रहे समाचारों को अस्पताल के अधिकृत सूत्रों ने महज अफवाह निरूपित कर कहा कि प्रदेश में दो ही सुपर स्पेशालिटी अस्पताल सरकार संचालित कर रही है. उनमें अमरावती के बाद नाशिक का सुपर अस्पताल है.
रोज होती महत्वपूर्ण शल्यक्रियाएं
अस्पताल सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं हो सकता. स्वास्थ्य महकमा भली भांति अस्पताल संचालित कर रहा है. अमरावती के इस अस्पताल में 6 विभागों में रोज महत्वपूर्ण शल्यक्रियाएं हो रही है. इतना ही नहीं तो मरीजों को शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ बराबर उपलब्ध करवाया जा रहा है. महात्मा फूले और अन्य योजनाओं के तहत कैंसर, बच्चों के गंभीर बीमारियों, यूरो, मूत्रपिंड प्रत्यारोपण सहित प्लॉस्टिक सर्जरी भी सफलतापूर्वक हो रही है. सैकडों मरीजों को रोगों से छुटकारा मिला हैं. विशेषज्ञ चिकित्सक बराबर सेवाएं दे रहे हैं.
अकोला, लातूूर के अस्पताल
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण का कोई प्रावधान नहीं है. अकोला, लातूर, छत्रपति संभाजी नगर के अस्पतालों का कामकाज में निजी हाथों की कुछ सेवाएं ली जा सकती है. अमरावती में अस्पताल पूरी तरह शासकीय आधिपत्य में रहेगा. विशेषज्ञ डॉक्टर्स यहां सेवाएं देते रहेंगे. बल्कि आनेवाले दिनों में यहां हार्ट संबंधी बडे ऑपरेशन भी होनेवाले हैं. जब पूछा गया कि अधीक्षक कीे स्वास्थ्य संचालक के साथ आज ही अकोला में महत्वपूर्ण बैठक किस सिलसिले में हुई है, तो जवाब दिया गया कि वह विभाग अंतर्गत बैठक थी.् इस प्रकार की बैठकें होती रहती है. मंत्रालय में आज ही इस संबंध में बैठक होेने की खबर मिली थी.





