भाजपा, सेना व वायएसपी की युति होना पक्का

आज 2 बजे अमरावती में दोनों दलों की फिर बैठक

* भाजपा-सेना के बीच 52 सीटों पर बंटवारा तय, शेष 23 सीटों के लिए ‘खलबत्ते’ शुरु
* शिंदे सेना ने वायएसपी को दी जानेवाली सीटों से अपना पल्ला झाडा, भाजपा को अपने कोटे से वायएसपी के लिए सीटे छोडने कहा
* आज शिंदे गुट के मंत्री संजय राठोड व भाजपा के विधायक संजय कुटे के नेतृत्व में होगी चर्चा
* दोनों दलों की कोर कमिटियों के प्रमुख पदाधिकारी भी रहेंगे उपस्थित
* युति करने के हिसाब से ही हो रही बैठक, सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय
* अगर अमरावती में बात नहीं बनी, तो मामला फिर जाएगा ‘उपरी कोर्ट’ में, मंत्री बावनकुले लेंगे अंतिम निर्णय
अमरावती /दि.26 – इस समय अमरावती मनपा के चुनाव हेतु भाजपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना और युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच युति का मामला लगातार अधर में लटका हुआ है. जिसके चलते तीनों ही दलों के इच्छुक दावेदारों ने उत्सुकता के साथ ही संभ्रम वाली स्थिति बनी हुई है. तीनों दलों में से भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच युति को लेकर पिछले 3-4 दिनों के दौरान जहां अमरावती में अलग-अलग दौर की कई चर्चाएं हो चुकी है, वहीं गत रोज दोनों दलों की नागपुर में अलग-अलग बैठके होने के साथ ही एक संयुक्त बैठक भी हुई. जिसमें भाजपा की ओर से राजस्व मंत्री बावनकुले व पार्टी के संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठीकर तथा शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से मंत्री उदय सामंत व संजय राठोड के साथ ही दोनों दलों की कोर कमिटियों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर यह तय कर लिया गया कि, पिछले चुनाव में जिस पार्टी ने जितनी सीटे जीती थी, उतनी सीटे तो उसी पार्टी के हिस्से में रहेंगी. जिसके चलते भाजपा के हिस्से वाली 45 व शिंदे गुट वाली शिवसेना के हिस्से वाली 7 सीटों का मामला तय हो गया है और अब शेष बची हुई सीटों को लेकर बंटवारे का मामला तय होना बाकी है. जिसके लिए आज दोपहर 2 बजे एक बार फिर अमरावती में दोनों दलों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है. जिसे लेकर पता चला है कि, इस बैठक में भाजपा की ओर से शिंदे गुट वाली शिवसेना को लिस्ट सौंपते हुए बताया जाएगा कि, युति के तहत भाजपा द्वारा शिवसेना के लिए और कितनी सीटे छोडी जा सकती है तथा कितनी सीटे युवा स्वाभिमान पार्टी को दी जानी है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, क्या आज दोपहर 2 बजे होनेवाली बैठक के बाद युति को लेकर मामला स्थानीय स्तर पर ही सुलझ जाता है, या फिर इसे एक बार फिर ‘उपरी कोर्ट’ यानि मंत्री बावनकुले के पास नागपुर भेजा जाता है.
बता दें कि, अमरावती मनपा के 22 प्रभागों की 87 सीटों में से भाजपा द्वारा करीब 75 सीटो पर ही चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है. यही स्थिति लगभग शिंदे गुट वाली शिवसेना और युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ भी है. जिसके चलते तीनों दलों के बीच इन्हीं 75 सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. जिसमें से शिंदे गुट वाली शिवसेना ने खुद के लिए 30 सीटे छोडे जाने की मांग करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ अपना कोई लेना-देना नहीं रहने की बात पहले ही स्पष्ट कर दी है और साफ तौर पर कहा है कि, युति के तहत भाजपा चाहे तो अपने खुद के कोटे में रहनेवाली सीटों में से युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए सीटे छोड सकती है. वहीं दूसरी ओर भाजपा दोनों ही घटक दलों को संतुष्ट करने की रणनीति पर काम कर रही है. जिसके तहत भाजपा ने गत रोज ही सीट बंटवारे को लेकर यह फॉर्मूला तय कर लिया था कि, पिछली बार के चुनाव में जिस पार्टी ने जितनी सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार युति के तहत उस पार्टी का कम से कम उतनी सीटों पर तो दावा रहेगा ही. इसके बाद शेष सीटों का तीनों दलों के बीच आनुपातिक लिहाज से बंटवारा होगा. चूंकि पिछली बार के चुनाव में भाजपा ने 45, शिवसेना ने 7 एवं वायएसपी ने 3 सीटे जीती थी. इस लिहाज से भाजपा ने 75 में से 55 सीटों का बंटवारा लगभग तय कर लिया है. वहीं अब बची हुई 20 सीटों में से तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है.
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक शिवसेना को इन 20 में से लगभग आधी सीटे खुद को मिलने की पूरी उम्मीद है. जबकि भाजपा इसमें से शिवसेना को 25 फीसद एवं युवा स्वाभिमान को 25 फीसद सीटे देते हुए खुद के लिए 50 फीसद सीटे रखने की भूमिका में है, यानि इन शेष बची हुई 20 सीटों में से शिवसेना को 5, युवा स्वाभिमान पार्टी को 5 सीटे देने के बाद भाजपा अपने लिए 10 सीटे रखेगी. सीट बंटवारे के इस संभावित फॉर्मूले को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने गत रोज ही स्पष्ट अनुमान जता दिया था, जो आज हकीकत में साकार होता दिखाई दे रहा है. यदि सीट बंटवारे के इस फॉर्मूले पर तीनों दलो के बीच आज दोपहर 2 बजे होनेवाली बैठक में सहमति बन जाती है, तो युति के तहत भाजपा 55, शिंदे गुट वाली शिवसेना 12 व युवा स्वाभिमान पार्टी 8 सीटों पर मनपा चुनाव लडेगी.
बता चला है कि, आज दोपहर 2 बजे अमरावती में आयोजित होने जा रही बैठक में हिस्सा लेने के लिए शिंदे गुट वाली शिवसेना के मंत्री संजय राठोड यवतमाल से अमरावती पहुंच रहे है. वहीं इस बैठक में भाजपा की ओर से मनपा चुनाव हेतु निर्वाचन प्रभारी नियुक्त किए गए जलगांव जामोद के विधायक संजय कुटे भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा दोनों पार्टियों की कोर कमिटियों के प्रमुख पदाधिकारियों की भी इस बैठक में उपस्थिति रहेगी. साथ ही इस बैठक में भाजपा व शिंदे सेना के बीच युति व सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति बनने के बाद भाजपा द्वारा युति एवं सीट बंटवारे की स्थिति से युवा स्वाभिमान पार्टी को अवगत कराया जाएगा. साथ ही साथ यह जानकारी भी सामने आई है कि, अगर आज अमरावती में होनेवाली बैठक में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बनती है, तो यह मामला एक बार फिर भाजपा द्वारा अपनी ‘उपरी कोर्ट’ यानि राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के पास भेजा जाएगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अब भाजपा व शिंदे सेना के बीच युति होने अथवा नहीं होने को लेकर कोई विशेष संदेह नहीं बचा है. क्योंकि गत रोज नागपुर में हुई बैठक में भाजपा की ओर से हिस्सा ले रहे मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से हिस्सा ले रहे मंत्री उदय सामंत ने बैठक में उपस्थित अपनी-अपनी पार्टी की कोर कमिटी के प्रमुख पदाधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिए थे कि, अब युति करने के हिसाब से ही अगली बैठक हो तथा अगर 1-2 सीटे आगे-पीछे भी होती है, तो उसे कोई बडा मुद्दा न बनाते हुए आगे बढा जाए. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प है कि, आज दोपहर 2 बजे होने जा रही बैठक में दोनों दलों द्वारा सीट बंटवारे को लेकर क्या भूमिका अपनाई जाती है.

Back to top button