नया रेलवे पुल बनने तक उपलब्ध कराए जाए वैकल्पिक मार्ग

विधायक राणा ने पालकमंत्री बावनकुले के समक्ष उठाई मांग

* राजकमल रेलवे पुल बंद होने से लोगों को हो रही तकलिफे बताई
अमरावती/दि.29: शहर का राजकमल पुल नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. पुल बंद होने से शहर की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी पृष्ठभूमि में विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष व विधायक रवि राणा ने आज जिला नियोजन समिति की बैठक में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से नए पुल के निर्माण हेतु निधि मंजूर करने की मांग की. इस संबंध में विधायक राणा का मांगपत्र उनके निजी सचिव उमेश ढोणे द्वारा पालकमंत्री को सौंपा गया.
विधायक राणा ने यह भी कहा कि नागरिकों को राहत देने के लिए तुरंत वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराना आवश्यक है. इसके लिए रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन के समन्वय से तात्कालिक उपाय किए जाने चाहिए.इसी दौरान अमरावती जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से हुए व्यापक नुकसान को ध्यान में रखते हुए प्रभावित किसानों व नागरिकों को आर्थिक मदद और नुकसान भरपाई मंजूर करने की मांग भी विधायक राणा ने बैठक में रखी.

Back to top button