21 को साईबाबा विद्यालय में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन

सन 1990 की पहली बैच से लेकर अब तक के सभी पूर्व विद्यार्थी होंगे शामिल

* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी, तैयारियां अंतिम चरण में
अमरावती/दि.19 – स्थानीय साईनगर परिसर स्थित श्री साईबाबा विद्यालय में आगामी 21 दिसंबर को सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें शाला की सन 1990 की पहली बैच से लेकर अब तक की सभी बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा हिस्सा लिया जाएगा, ऐसी जानकारी पूर्व विद्यार्थी संघ की अध्यक्षा रेणुका टवलारे द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, शाला छुटने के बाद शालेय जीवन से प्रत्येक व्यक्ति वंचित हो जाता है और हमेशा ही अपने शालेय जीवन का स्मरण भी करता है. ऐसे में एक बार फिर कम से कम एक दिन के लिए पूर्व छात्र-छात्राओं को शालेय जीवन का आनंद मिले और वे अपने सहपाठियों सहित शिक्षकों से भी मिल सके, इस उद्देश्य से साईबाबा विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संघ द्वारा शाला की विविध बैच के पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन को आयोजित करने का नियोजन किया गया है. जिसे लेकर पूर्व विद्यार्थियों में काफी अधिक उत्साह है. वहीं आयोजन को लेकर तमाम तैयारियों अब अपने अंतिम चरण में है. इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि, सोशल मीडिया के जरिए पूर्व विद्यार्थियों को एकजूट करते हुए उनका इस आयोजन हेतु पंजीयन किया गया है और शाला के सभी पूर्व विद्यार्थियों का उनकी जडों, विशेषकर शाला के साथ जुडाव एवं लगाव बना रहे, इस बात के मद्देनजर यह आयोजन किया जा रहा है. साथ ही इस आयोजन में गणमान्य अतिथियों का मार्गदर्शन, परिसंवाद, विद्यार्थियों के मनोगत एवं अन्य कई मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर राजापेठ पुलिस स्टेशन के पीएसआई मिलिंद हिवरे, जालना की न्यायाधीश सुप्रिया पुंड, संस्थाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, सचिव राजेश हेडा, पूर्व मुख्याध्यापक उद्धवराव किटुकले व जयश्री शिरभाते उपस्थित रहेंगे.
इस पत्रवार्ता में पूर्व विद्यार्थी संघ की अध्यक्षा रेणुका टवलारे के साथ ही सचिव व शाला के मुख्याध्यापक राजेश टावरी, पर्यवेक्षक आशीष पसारकर, उपाध्यक्ष हुकुमचंद माने, प्रदीप भगत, आरती मंत्री, ज्ञानेश्वर टाले, अमित सावलकर, नीलेश शिंदे, प्रसाद पहुरकर व पंकज काकडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button