पुणे की जमीन बचाने की गुहार
दिगंबर जैन ग्लोबल युवा महासभा का निवेदन

* 230 करोड में हुआ था सौदा
अमरावती/ दि.27 -श्री दिगंबर जैन ग्लोबल युवा महासभा ने पुणे की सेठ हीराचंद नेमचंद स्मारक ट्रस्ट की संपत्ति के अवैध विक्रय के संबंध में आज यहां जिलाधीश को निवेदन देकर जमीन बचाने की गुहार लगाई. निवेदन की कॉपी मुख्यमंत्री से लेकर सभी संबंधितों को भेजे जाने की जानकारी सजल रवि जैन और राजेन्द्र बन्नोरे ने दी. निवेदन देेते समय सर्वश्री राजेन्द्र बन्नौरे, सजल जैन, संजय जैन, अनिल सुराणा, अभिनंदन पेंढारी, निरंजन गुलालकरी, गौरखनाथ मोरे, प्रवीण आगरकर, चैतन्यकुमार रोकडे, रूपेश नगरनाइक, रोहण देवलसी, कुशल दर्यापुरकर, कुशल काले आदि की उपस्थिति रही.
निवेदन में कहा गया कि उक्त जमीन पर जैन बोर्डिंग 1960 से कार्यरत थी. जिसे धर्मदाय आयुक्त को गुमराह कर एवं गलत जानकारी देकर बिल्डर से करार किया गया था. 230 करोड नकद देने के साथ बिल्डर गोखले ने ट्रस्ट को 3.5 गुंठे जमीन पर 40 हजार वर्गफीट का निर्माण 999 वर्षो के लिए लीज पर देने का करार था. निवेदन में कहा गया कि ट्रस्ट डीड के अनुसार विश्वस्त मंडल को इस प्रकार भूमि बेचने का कोई अधिकार नहीं है. संस्था को आर्थिक कठिनाई आती है तो समाज से दान मांगा जा सकता था. अन्य वैद्य उपाय अपनाने चाहिए थे. निवेदन में आरोप किया गया कि विश्वस्तों ने व्यक्तिगत लाभ के लिए अवैध रूप से पूरी भूमि बेचने का निर्णय किया. युवा महासभा ने अवैध विक्रय करार तुरंत रद्द करने और ऐतिहासिक जैन मंदिर तथा ट्रस्ट संपत्ति का पवित्र स्वरूप पुन: स्थापित करने की मांग निवेदन में की है.





