बच्चू कडू के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी

नागपुर सेशन कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वॉरंट

नागपुर /दि.11 – विधायक निवास परिसर में किए गए हिंसक आंदोलन से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए नागपुर सत्र न्यायालय ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया तथा पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के खिलाफ गैरजमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी करते हुए उन्हें अदालत के सामने पेश करने का आदेश सीताबर्डी पुलिस को दिया है. जिसके चलते अच्छा-खासा राजनीतिक हडकंप मचा हुआ है. इस मामले की सुनवाई सत्र न्यायाधीश मोहतेसीम बदर की अदालत के समक्ष चल रही है.
बता दें कि, पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू व उनके कार्यकर्ताओं ने सन 2018 में गोसेखुर्द के प्रकल्पग्रस्तों हेतु विधायक निवास परिसर में हिंसक आंदोलन किया था. जिसके चलते सीताबर्डी पुलिस ने बच्चू कडू सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 143, 147, 149, 308, 336 व 427 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की थी और मामले की जांच-पडताल के बाद अदालत में मुकदमा पेश किया गया. इस मुकदमे की सुनवाई के समय पूर्व मंत्री बच्चू कडू लगातार गैरहाजिर चल रहे थे. इसके चलते अदालत ने बच्चू कडू को सुनवाई के समय पेश करने हेतु उनके खिलाफ गैरजमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है.

 

Back to top button