उस्तरे से गला रेतकर युवक की हत्या का प्रयास
अचलपुर के सरमसपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.9 – अचलपुर शहर के मेहराबपुरा परिसर में सोमवार की शाम एक युवक पर उस्तरे से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. गंभीर रूप से घायल युवक को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिकायत के आधार पर सरमसपुरा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया हैं. जख्मी युवक का नाम शेख हारूण शेख घासी (35) है. जबकि आरोपी का नाम समीर शेख नाजीम शेख हैं.
जानकारी के मुताबिक शेख हारूण शेख घासी नामक युवक सोमवार 8 दिसंबर की शाम 6.45 बजे के दौरान अपने घर के पास के किसना लोणारे के किराना दुकान के पास खडा था. तब आरोपी समीर शेख यह उसके घर की तरफ जाता दिखाई दिया. इस कारण शेख हारूण ने उसे घर की तरफ जाने से रोका तब समीर शेख ने उस्तरा निकालकर शेख हारून के गले पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिर से उस्तरे से हमला करने का प्रयास करते समय शेख हारून ने उसका हाथ पकडकर चिखना शुरू किया तब समीर शेख हाथ झटककर गालीगलौच करता हुआ वहां से भाग गया. क्षेत्र के नागरिकों ने जख्मी शेख हारूण को तत्काल अचलपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. जख्मी के बयान के आधार पर सरमसपुरा पुलिस ने आरोपी समीर शेख नाजीम शेख के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1), 353 के तहत मामला दर्ज किया है.





