परतवाडा में 14 को ईईसीपी उपचार शिविर

हृदय रोगियों के लिए राहत भरा उपक्रम

अमरावती/ दि. 9 – श्री क्षेत्र वाघा माता देव स्थान दशहरा मैदान परतवाडा में आगामी रविवार 14 दिसंबर को हृदय विकार रोगियों के लिए ईईसीपी उपचार संबंधी जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया है. सुबह 10 बजे डॉ. अभिषेक भडांगे, डॉ. विमी जैन की उपस्थिति में शिविर का उद्धाटन होगा. हृदय रोगियों को ईईसीपी उपचार की वैज्ञानिक पध्दति, लाभ व उपचार के चरणों के विषय में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. यह भी बताया जायेगा कि कौन से मरीजों को उपचार का सर्वाधिक लाभ हो सकता है.
आयोजकों ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 7972222147 से संपर्क किया जा सकता है. जो रूग्ण बायपास सर्जरी करने की इच्छा नहीं रखते, ऐसे रूग्णों के लिए उपरोक्त शिविर को उपयुक्त बताया जा रहा है. जांच के लिए रूग्णों से अपने पुराने सभी रिपोर्टस लेकर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह भी बताया गया कि शिविर में छाती में दर्द, हृदय के ब्लॉकेज, सांस फूलना, रक्त आपूर्ति कम होना एवं बारंबार थक जानेवाले रूग्णों की नि:शुल्क जांच, ईसीजी, बीपी जांच और सलाह मशवरा किया जायेगा.

 

Back to top button