अंजनगांव में रैली के दौरान बुजुर्ग की आकस्मिक मृत्यु

आरोपों और प्रतिआरोपों की झडी!

* अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
* दो घंटे के लिए कर्फ्यू जैसी स्थिति, फैल रही अफवाहें
अमरावती/दि.22 – अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के प्रभाग नंबर 10 में कांग्रेस की विजयी महिला उम्मीदवारों के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान हुई बाचाबाची में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विजयी उम्मीदवार के एक करीबी रिश्तेदार ने उनके साथ हुई बाचाबाची में बुजुर्ग की मृत्यु होने का आरोप लगाया था. इससे सुर्जी इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. मृतक की पहचान मोहम्मद जाकिर शेख नजीर (60, निवासी कुरेशी मोहल्ला, सुर्जी, अंजनगांव) के रूप में हुई है. वहीं दूसरी ओर, अफवाहों के फैलने से सुर्जी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई, वहीं नगराध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार की मतगणना रद्द होने से तनाव और बढ गया था.
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद जाकिर का बेटा प्रभाग नंबर 10 में उद्धव सेना के उम्मीदवार का मतदान प्रतिनिधि था. वहीं, कांग्रेस की महिला उम्मीदवार ने उस प्रभाग से जीत हासिल की. उनकी विजय रैली निकाली गई. जब रैली कुरेशीपुरा पहुंची, तो मोहम्मद जाकिर के बेटे का रियाज अहमद कुरेशी से कहा-सुनी हो गई. दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक टिप्पणियां हुईं. मोहम्मद जाकिर ने विवाद सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया. उसी दौरान रैली में शामिल कुछ लोगों ने उनसे बहस की और हाथापाई भी शुरू कर दी. जिसके चलते कुछ ही समय में उनकी मृत्यु हो गई. इसके कारण कुरेशीपुरा में तनावपूर्ण माहौल बन गया. एसडीपीओ मनीष ठाकरे और थानेदार सूरज बोंडे तुरंत कुरेशीपुरा पहुंचे और स्थिति को संभाला. मोहम्मद जाकिर की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, इसके लिए एक गुट ने पुलिस थाना में ठिया किया था.
* पुनर्गणना के प्रस्ताव को खारिज करने से कांग्रेसी संतप्त
-नगराध्यक्ष पद के भाजपा के अविनाश गायगोले नगराध्यक्ष चुने गए. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को आसानी से हरा दिया. इसके चलते सांसद बलवंत वानखडे और पूर्व पालक मंत्री यशोमती ठाकुर अंजनगांव स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे और उन्होंने दोबारा गिनती की मांग की.
-हालांकि, चुनाव अधिकारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया. इससे वहां तनाव निर्माण हो गया, वहीं दूसरी ओर रैली के दौरान एक व्यक्ति की मौत के कारण अफवाहें फैल गईं. इसलिए, पुलिस ने लोगों से वे जहां है वहीं रुक जाए ऐसा कहने के बाद स्थिति और बिगड गई.

विजय रैली के बाद हुई बाचाबाची और धक्कामुक्की दौरान उस 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने का आरोप है. शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. पूरी जांच के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.
-मनीष ठाकरे, एसडीपीओ, अंजनगांव सुर्जी

Back to top button