पार्किंग, ट्रैफिक सिग्नल व हॉकर्स जोन को लेकर मनपा में हुई महत्वपूर्ण बैठक
आयुक्त सौम्या शर्मा की अध्यक्षता में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

* पुलिस व सार्वजनिक लोकनिर्माण के अधिकारियों की भी रही उपस्थिति
अमरावती/दि.30 – मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता के तहत गत रोज मनपा में शहर के पार्किंग जोन ट्रैफिक सिग्नल व हॉकर्स जोन के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. पुलिस एवं सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में लगातार बढती यातायात समस्याओं पर नियंत्रण हासिल करने तथा रास्ते के किनारे अतिक्रमण कर चलनेवाले व्यवसायों को नियोजनबद्ध स्वरुप देने के लिहाज से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए.
इस बैठक में आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, शहर के लिए पार्किंग व्यवस्थापन बेहद जरुरी है. ऐसे में यातायात के लिए कोई दिक्कत हुए बिना नागरिकों को सुविधापूर्ण पार्किंग सुविधा मिलने हेतु आधुनिक व कार्यक्षम यंत्रणा विकसित की जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि, शहर के प्रमुख रास्तों व व्यवसायिक क्षेत्रों सहित भिडभाडवाले इलाको में पार्किंग के लिए जगह निश्चित कर पेड पार्किंग व निशुल्क पार्किंग की सुविधा विकसित की जानी चाहिए. जिसके लिए साप्ताहिक व मासिक पास की सुविधा भी शुरु की जानी चाहिए. जिसमें सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने भी सक्रिय सहभाग लेना चाहिए.
हॉकर्स जोन के बारे में आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि, सडकों के किनारे चलनेवाले अनधिकृत व्यवसायों की वजह से यातायात में बाधा पैदा होती है. ऐसे में इस तरह के व्यवसायियों को नियोजित व सुविधा संपन्न जगह उपलब्ध कराने पर नागरिकों व व्यवसायियों ऐसे दोनों घटकों को न्याय मिलेगा. इसी तरह जोन तैयार करते समय यातायात पुलिस एवं मनपा के विविध विभागों द्वारा आपसी समन्वय रखते हुए संयुक्त कृति प्रारुप तैयार किया जाए. साथ ही साथ नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कडी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही इस समय टोईंग वैन के प्रयोग व अनधिकृत पार्किंग के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही हॉकर्स को विस्थापित किए बिना उन्हें पर्याय उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.
इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख व शिल्पा नाईक, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे व गणेश शिंदे, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे व मेघना वासनकर, पुलिस निरीक्षक प्रविण वांगे, सुनील चव्हाण व रिता उईके, लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता तुषार काले, प्रकाश उमाले, यातायात पुलिस निरीक्षक ज्योति विल्लेकर, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहायक संचालक नगर रचना घनश्याम वाघाडे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, धनंजय शिंदे, पी. ओ. सबडिवीजन सनी जाधव, उपअभियंता सुहास चव्हाण, उद्यान अधीक्षक अजय विंचुरकर, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता ज्ञानेश्वर आगरकर, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, राजेश आगरकर, शरद तिनखेडे, कनिष्ठ अभियंता चि. प्र. देशपांडे, संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.





