मनपा में टैक्स वसूली पर हुई महत्वपूर्ण समिक्षा बैठक
‘अपेक्षित किराया दर’ प्रणाली लागू करने का लिया निर्णय

अमरावती /दि.15 – अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मनपा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह मेें टैक्स वसूली और लंबित कर मामलो के संबंध मे एक महत्वपूर्ण समिक्षा बैठक संपन्न हुई. इस बैठक मेे कर विभाग के टैक्स वसूली लिपीक उपस्थित थें. इस समिक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य टैक्स वसूली की वर्तमान स्थिति का आकलन करना, लंबित प्रकरणोे का विश्लेषण कर त्वरित फैसले लेना तथा आगामी समय मेें राजस्व बढाने हेतु आवश्यक उपायों पर चर्चा करना था. आयुक्त सौम्या शर्मा ने मनपा की कर वसूली प्रणाली मेे सुधार लाने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तृत किया. उन्होंने कर संग्रह प्रक्रिया में तकनीक का अधिकतम उपयोग, स्वचलित प्रणालियोें का समावेश तथा नागरिकोें को पारदर्शी और सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु कई उपाय लागू करने का निर्णय लिया.
बैठक मेें मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने कर वसूली की वर्तमान स्थिति का विस्तृत परिक्षण किया और लंबित कर वसूली हेतु विशेष अभियान चलानेे पर चर्चा की मनपा नेें विभिन्न तंत्रो का उपयोग कर बकाया कर वसूली कों गति देने और कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया हैं. इस संदर्भ मेें जोन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए. आयुक्त सौम्या शर्मा ने कर संग्रह के प्रति नागरिकोें में जागरूकता बढाने के लिए विशेष जनजागृती अभियांन चलाने की भी सूचना दी. इसके अंतर्गत ना्रगरिकों को कर भूगतान की जिम्मेदारियों और उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जाएंगी. उन्होेंने कहां कि कर संग्रह के प्रति ना्रगरिकोे में विश्वास निर्माण अत्यंत आवश्यक हैे इसके लिए हम पारदर्शी, सुविधाजनक और तकनीक आधारित प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. ताकि नागरिकों को कर भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे.
मनपा की कार्य प्रणाली में सुधार व कर वसूली को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने हेतु आयोजित यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुई इससे न केवल नागरिकों की कर जिम्मेदारी में वृद्धि होगीं, बल्कि राजस्व वृद्धि की दिशा भी सुनिश्चित होंगी ‘प्रत्यक्ष किराया करार’ मेें उल्लेखीत राशी के बजाय क्षेत्रफल आधारित ‘अपेक्षित किराया दर’ प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया गया हैे. इस निर्णय से संपत्ती धारको बडी राह मिली हैं. आयुक्त शर्मा ने अपील की हैें. कि संपत्तिधारक शिघ्रतापूर्वक कर भुगतान कर मनपा को सहयोग करे बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, नितिन बोबडे, धंनजय शिंदे, सहायक क्षेत्रिय अधिकारी तथा टैक्स वसूली लिपीक उपस्थित थे.





