पुराने विवाद के चलते सिर पर लोहे का पाइप मारा
अ. दानिश हुआ घायल, अस्पताल में इलाज जारी

अमरावती/दि.23- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस नगर रोड पर तक्षशिला महाविद्यालय के पास गैरेज चलाते हुए मैकेनिक का काम करने वाले अब्दुल दानिय अब्दुल नाजीम नामक युवक को पुराने विवाद के चलते तीन लोगों ने सिर पर लोहे के पाइप से वार करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद अब्दुल दानिश को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं फ्रेजरपुरा पुलिस ने बंटी हुसैन, रेहान हुसैन व कमान हुसैन नामक तीन आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अब्दुल दानिश अब्दुल नाजीम के साथ इन तीन युवकों का विगत कुछ समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और तीनों युवकों ने अब्दुल दानिश को देख लेने की धमकी दी थी. जिसके बाद विगत 18 जुलाई को जब अब्दुल दानिश अपने गैरेज पर दुरुस्ती हेतु आए वाहनों का सुधारने का काम कर रहा था, तभी तीनों आरोपियों ने वहां पहुंचकर उसके साथ झगडा करना शुरु किया और फिर उसके सिर पर लोहे का पाइप मारने के साथ ही उसकी जमकर पिटाई भी की. जिससे अब्दुल दानिश बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले. वहीं अब्दुल दानिश ने पूरा मामला अपने पिता अब्दुल नाजीम अब्दुल जब्बार को फोन पर बताया, तो अब्दुल नाजीम अपने भाई अब्दुल सलिम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर घायल पडे अब्दुल दानिश को अपनी दुपहिया पर बिठाकर फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन लाया. जहां पर मामले की शिकायत दर्ज करने के साथ ही अब्दुल दानिश को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में अब्दुल नाजीम की शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (1) व 3 (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है.





