पंढरपुर दर्शन के बाद गांव लौटते समय वृध्द ने की आत्महत्या

मृतक बुलढाणा का रहनेवाला, रूईछत्तीसी ने लगाई फांसी

बुलढाणा/ दि. 3– पंढरपुर दर्शन कर गांव लौटते समय एक 62 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना अहिल्यानगर तहसील के रूईछत्तीसी गांव में रविवार 30 जून को सुबह उजागर हुई. आत्महत्या करनेवाले व्यक्ति का नाम बुलढाणा के मुसलवाडी निवासी सुखदेव लक्ष्मण रावे हैं. सुखदेव रावे की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
मिसलवाडी निवासी सुखदेव रावे हर वर्ष पंढरपुर की वारी करते थे. इस वर्ष भी वे मिसलवाडी गांव से आनंदी गये. वहां से वे दिंडी में शामिल हुए. दिंडी का मुक्काम सोलापुर में रहते वे एसटी बस से पंढरपुर पहुंचे. वहां दर्शन कर वापस एसटी बस से गांव लौट रहे थे. लेकिन शनिवार 29 जून की शाम वे रूई छत्तीसी गांव में उतर गये. पश्चात 30 जून की सुबह रूईछत्तीसी निवासी फर्मा गोरे के खेत में नीम के पेड पर फांसी लगाई अवस्था में सुखदेव का शव बरामद हुआ. नगर तहसील पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर एम्बुलेंस से सुखदेव रावे को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button