ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
मृतक की शिनाख्त नहीं, बडनेरा रेलवे पुलिस कर रही जांच

अमरावती/दि.23 – बुधवार 21 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति की बडनेरा यार्ड में ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई हैं. मृतक व्यक्ति की आयु 35 साल बताई जाती है. अब तक उसकी शिनाख्त न होने से बडनेरा रेलवे पुलिस ने नागरिकों से सहयोग का अनुरोध किया हैं.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा रेलवे पुलिस ने जानकारी दी है कि 21 जनवरी को बडनेरा रेलवे यार्ड में चलती ट्रेन के सामने आने से एक 35 वर्षीय युवक के कटने से मृत्यु हो गई. इस व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है. मृत 5 फुट 2 इंच लंबे कद का हैं. उसने जामुनी रंग की टीशर्ट पहन रखी है उस पर अंग्रेजी में बुटीज लिखा हुआ हैं. साथ ही उसने काली लोेवर पैट पहन रखी है. रेलवे पुलिस ने मृतक बाबत किसी को जानकारी रहने पर 7972080412 और 9923020465 पर संपर्क करने का अनुरोध किया हैं.





