धामणगांव रेलवे स्टेशन पर अज्ञात युवक की मौत

धामणगांव रेलवे-/दि.30 -धामणगांव रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार, 29 दिसंबर सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से रेलवे स्टेशन परिसर मेंअफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10.30 बजे नागपुर की ओर जाने वाली 18029 शालीमार एक्सप्रेस धामणगांव रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक दो के सामनें वाले ट्रैक पर यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया.घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसके आधार पर मृत युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. मामले को आगे की जांच बडनेरा रेलवे जीआरपी पुलिस द्वारा की जा रही है. घटना के कारण कुछ समय के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना रहा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल रेलवे पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है.





