ऑटो चालक के घर को अज्ञात चोर ने बनाया निशाना
50 हजार रूपए नगद सहित सोने के मंगलसुत्र पर किया हाथ साफ

अंजनगांव सूर्जी/दि.31– शहर के उस्मान नगर परिसर के एक ऑटो चालक के घर को सेंध लगाकर अज्ञात चोर ने 50 हजार रूपए नगद सहित मंगलसुत्र व अन्य सामान पर हाथ साफ किया. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने शेख सलमान शेख सलीम की शिकायत पर 29 अक्तूबर को सुबह अज्ञात चोर पर चोरी का अपराध दर्ज किया हैं.
जानकारी के अनुसार उस्मान नगर परिसर के शेख सलमान अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. जब वे मंगलवार रात 8 बजे अपने घर वापस आए तब उनकी बहन को घर में रखा. लोहे का कपाट खुला दिखाई दिया. और कपाट का ताला भी तुटा हुआ दिखाई दिया. सलमान को संदेह हुआ तब उसने घर के टेरेस पर चढकर देखा तो एक अंजान आदमी उसे काले कपडो में सोता हुआ दिखाई दिया. सलमान को देखकर वह आदमी वहां ंसे भाग गया. उसके बाद सलमान जब घर पर वापस आया तब उसके घर से कुल 1 लाख 13 हजार 500 रूपए का मुद्दे माल चोरी हुआ ऐसा उसके ध्यान में आया. तुरंत उसने चोरी की शिकायत पुलिस स्टेशन में की. थानेदार सुरज बोंडे तत्काल घटनास्थल पहुंचे और मुआयना किया. आगे की जांच उनके नेतृत्व में की जा रही हैं.





