अज्ञात वाहन ने बाईक को मारी टक्कर, मोैके पर मां-बेटे की मौत

पोता गंभीर, मोर्शी- आष्टी मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना

मोर्शी /दि.24 – तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञान वाहन चालक ने बाईक को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें बाईक पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. पोते को स्थानीय उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. यह घटना मंगलवार को दोहपर 3:30 बजे मोर्शी-आष्टी मार्ग पर घटी मृतको में करीमशहा रहमान शहा और तमिजाबी रहमानशहा (आष्टी निवासी) का समावेश हैं.
जानकारी के अनुसार आष्टी निवासी करीमशहा रहमानशहा, तमीजाबी रहमानशहा और फारूकशहा अपनी बाईक क्रमांक एमएच 31 आर 3212 से नीजी काम के लिए आष्टी से मोर्शी जा रहे थे. तभी सिंभोरा गांव के पास विपरित दिशा से आ रहें एक अज्ञान वाहन ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में करीमशहा रहमानशहा (55), तमीजाबी रहमानशहा (68) की मौके पर ही मौत हो गई. और फारूक शहा करीमशहा (24) गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी थाना प्रभारी राहुल आठवले तुरंत घटना स्थल पहुंचे और तीनों को एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल भेजा इस कार्य में सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी तानाजी युवा बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष राहुल पंडागरे, रवी परतेती और प्रवीण धोटे ने में भी पुलिस को सहयोग किया. उपजिला अस्पताल में डॉक्टरोे ने करीमशहा और तमीजाबी को मृत घोषित किया जबकि फारूकशहा करीमशहा को गंभीर अवस्था में जिला सामान्य अस्पताल अमरावती रेफर किया गया. थानेदार राहुल आठवले के मार्गदर्शन में पीएसआई आकाश शिवणकर, राजू धुर्वे, छत्रपति करपटे, स्वप्निल बायस्कर, अथर्व कोहले, अज्ञान वाहन की तलाश कर रहे हैं. इस दुर्घटना में दो लोगो की मौत होने से परिसर में शोक व्याप्त हैं.

Back to top button