अनिल अग्रवाल के जन्मदिवस पर अभूतपूर्व, अनूठा आयोजन

गौशाला में 5600 किलो फल सब्जियां और गुड का सहर्ष भोग

* गणमान्य ने दी अनिल अग्रवाल को बर्थ डे की बधाई
* कार्यक्रम की कल्पना की जी भर कर सराहना
* समाज के विभिन्न वर्ग के लोग, समाजसेवी, राजनेता, संस्था पदाधिकारी उमडे

अमरावती/ दि. 3 – श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष, अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष और दैनिक अमरावती मंडल तथा आपली मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन पर जिले के अग्रणी नेताओं, गणमान्यों, समाज सेवियों, संस्था पदाधिकारियों द्बारा बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला बडे सबेरे से देर शाम तक जारी रहा. इस बीच अनूठी कल्पना के साथ श्री अनिल अग्रवाल मित्र परिवार ने गौरक्षण संस्था दस्तूर नगर में गौमाता को 5600 किलो फल, सब्जी, गुड और खाद्य सामग्री के भोग अर्पण किए गये. इस समय पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, अनिल अग्रवाल के अग्रज राजेश अग्रवाल, माया देवी अग्रवाल, संगीता अनिल अग्रवाल, गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर बी अटल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, माहेश्वरी पंचायत सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, अग्रसेन स्मारक समिति के माणिकचंद जालान और पदाधिकारी उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. उसी प्रकार अग्रवाल परिवार के ऋषि राजेश अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, अमन अग्रवाल उपस्थित थे.
तुलादान का संकल्प, मंत्रोच्चार की गूंज
पं. करण महाराज पुरोहित, पं. विजय पालीवाल, पं. बजरंग शर्मा, पं. गोपाल कुलकर्णी आदि ने तुलादान का संकल्प करवाया. मंत्रोच्चार से दस्तूर नगर का गौसदन गूंंज उठा था. अनिल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, माया देवी अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, अमन अग्रवाल और परिजनों ने गौमाता और भगवान कृष्ण का विधिपूर्वक पूजन किया. तुलादान का संकल्प किया. उसी प्रकार सप्त गौमाता का पूजन कर उनकी श्रध्दापूर्वक परिक्रमा की. जिससे गौसदन दस्तूर नगर में अभूतपूर्व वातावरण दिखलाई पडा. हर किसी ने आयोजन की कल्पना और उसे साकार करने के अंदाज की भूरि- भूरि प्रशंसा की. भव्यता देख सभी हषर्र् मिश्रित आश्चर्य चकित हुए. किंतु मन ही मन प्रेरित भी हुए.
एड. अटल, पं. शर्मा ने दिए आशीष
अनिल अग्रवाल के जन्मदिन पर मित्र परिवार द्बारा आयोजित कार्यक्रम में बधाई और स्नेहाशीष देने के लिए गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर बी अटल, मनोहर मालपानी, दीपक मंत्री, श्याम सुंदर भैया, पं. देवदत्त शर्मा, माहेश्वरी पंचायत के सचिव सुरेश साबू, संजय राठी, माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक के अध्यक्ष ओम बाबू नावंदर, अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, स्मारक समिति के माणिकचंद जालान, राजकुमार चूडीवाला, संजय झूनझूनवाला, महिला मंडल अध्यक्ष समता केडिया, संचालक सरिता केडिया, राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, ललिता रतावा, हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, वीरेंद्र शर्मा, श्याम शर्मा रक्तदान, युवक अध्यक्ष अमित मंत्री, राजेश मित्तल, गोविंदा ग्रुप मांगीलाल प्लॉट के शिवकुमार यादव, कृष्णकांत लाहोटी, अजय मंत्री, कमल बूब, राजेन्द्र पारेख, सुरेश जयकिसन राठी, शैलेन्द्र मिश्रा, संदीप राठी, मुकेश लोहिया, संजय मुणोत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एपीएमसी के संचालक प्रमोद इंगोले, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, सारिका संजय शिरभाते, मनोज उर्फ राजू भेले, शिरिष क्षीरसागर, संजय सिंघल, सुरेश रतावा, पूर्व उप महापौर कुसुम साहू , ओम प्रकाश चांडक, लीलाधर मोर, प्रा. मुकेश लोहिया, प्रा. सीताराम राठी, संगीता राठी, हरिश गोयनका, प्रिया गोयनका, मेटल मर्चंट असो. के श्रीकिसन व्यास, विशाल राठी, सिखवाल समाज के अमरचंद नागला, सागर व्यास, प्रकाश उर्फ लाला श्रीमाली, कन्हैयालाल गोयल, श्याम सुंदर जोशी, राजेंद्र जाजू, अभय कोटेचा, हरिशचंद्र गोयल, संजय अग्रवाल तलवेल वाले, सचिन मित्तल, मनीष धामोरिया, बीजेपी नेता कौशिकल अग्रवाल, विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, सुनील खराटे, अशोक जाजू, कमलकिशोर मालानी, नितिन अग्रवाल, विजय ओडे, प्रमोद अग्रवाल, गब्बर अग्रवाल, प्रमोद भरतिया, सुनील मदनलाल अग्रवाल, महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन, बकुल कक्कड, हनुमान सेठ अग्रवाल, भरत चिरानिया, महेश सोनी, दर्शित अग्रवाल, बालकिसन पांडे, प्रवीण अग्रवाल संयम, अमित अग्रवाल, अशोक धोका, अमोल पवार, अनिल नांगलिया, कैलाश गिरोलकर, अजय पलसकर, अनिल तरडेजा, संगीता जी अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, हर्षिता अग्रवाल, नरेश डागा, संदीप पटवा, किशोर लाहोटी, किरण मुंधडा, अनूज तरडेजा, डॉ. गोविंद कासट, गोपाल चांडक श्रीनिवासा, विनोद तरडेजा, बंकटलाल राठी, श्री निवास टवानी, विवेक सहस्त्रबुध्दे, अजय प्र. अग्रवाल, नरेश तिवारी, चंद्रकांत केडिया, सुनील खराटे, संजय गोटी, प्रमोद अग्रवाल, जॉयंट्स ग्रुप, शशांक देशपांडे, भारती अग्रवाल, श्वेता केडिया, पूजा ककरानिया, अनुश्री लोया, बबीता अग्रवाल, हीरालाल चांदुरकर, सचिन पंचवटे, जीतेन्द्र अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, शांतिलाल कलंत्री, अंजू गोपाल कंसल, कृष्णा हेमंत कंसल, बद्री नारायण सोनी, सतीश राजपुरिया, रचना राजपुरिया, द्बारका अग्रवाल, विनोद सरकीवाला, अवध अग्रवाल, विजय पालीवाल, नटवर झंवर, दीपक अग्रवाल, प्रणीत सोनी, नीलेश परतानी, दर्शित अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, कमल सोनी, संजय खंडेलवाल, राजेंद्र शिरभाते, योगेश अग्रवाल, सुधीर गणेडीवाल, आत्माराम पुरसवानी, कमला अग्रवाल, घनश्याम वर्मा, गजानन राजगुरे, पतंजलि योग समिति के योगेश राठी, दिनेश राठोड, अशोक मूंधडा, निर्मलेजी, अनिल अहितवार, प्रल्हाद सुलताने, गिरधर देशमुख, राम श्रीवास, अमृतलाल मतानी सहित विभिन्न समाज और संस्थाओं के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य, राजनेता, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु बडी संख्या में एवं उत्साह से उपस्थित थे.
गौशाला में उत्सव का वातावरण
गौशाला को सुरूचिपूर्ण रूप से फूलों की लडियों, रंगोली और गौग्रास का महत्व दर्शाते पोस्टर्स से सजाया गया था. जिससे उत्सव का वातावरण बना. वहां पहुंचे प्रत्येक ने गौमाता को हाथों से केले और अन्य फल तथा गुड आदि का चाव से भोग लगाया. संचालन सुनील नवरंग राय अग्रवाल ने किया.

विजय कंसल की कल्पना और श्रम
गौमाता को 5600 किलो फल, सब्जी का भोग लगाकर अनिल अग्रवाल का जन्मदिन मनाने की संपूर्ण कल्पना विजय कंसल की रही. कंसल केवल सलाह देकर नहीं रूके. अपितु असीम श्याम बाबा भक्त विजय कंसल पिछले चार दिनों से आयोजन को सफल सार्थक करने में जुटे रहे. जिसे भी इस बात का पता चला सभी ने विजय कंसल के प्रयासों और श्रमसाध्य कार्य की सराहना की.

कृतज्ञता के लिए शब्द नहीं – अनिल अग्रवाल
अनिल अग्रवाल ने पधारे हुए सभी गणमान्य का विनम्र आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास सभी का धन्यवाद करने के लिए शब्द कम पड रहे हैं. अग्रवाल की भावनाएं तीव्र हो गई थी. मित्र परिवार के आग्रह, अनुरोध पर उन्होंने स्नेहपूर्वक लाए गये केक काटे. उसी प्रकार अनिल अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं देनेवालों का तांता लगा था. हर कोई गुलदस्ता, मिठाई का बॉक्स, कई लोग शाल, श्रीफल लेकर अनिल अग्रवाल को बधाई और शुभ आशीष, स्नेह आशीष लुटाते रहे.

बधाई देने पहुंचे मान्यवर
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोेटे पाटिल, श्रेयस दादा पोटे पाटिल, शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके, यश खोडके, पूर्व विधायक और शिवसेना उपनेता ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, शिवसेना जिला प्रमुख संतोष बद्रे, युवा सेना प्रमुख राम पाटिल, पुलिस महानिरीक्षक रामचंद्र पोकलेे, थानेदार वडतकर, गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा अध्यक्ष अमरज्योत सिंह जग्गी, दीपसिंह बग्गा,बिटटू सलूजा, रतनदीप सिंह सोनू, अमरजीत सिंह जुनेजा, गुरूविंदर सिंह मोंगा, सनी साहू, रवि वाकोडे, उमेश महल्ले, पूर्व नगरसेवक सचिन रासने, राजेश पड्डा, रामचंद्र गुप्ता, दर्शन बागडी, रवि सेठ पंजाबी, विठ्ठलराव ठाकरे, फिरोज खान, दीपक गिरोलकर, योगेश ठवली पाटिल, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, पवन भूत, सुरेश भट्टी, संजय अभयराव अग्रवाल, सचिन ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सत्यनारायण अग्रवाल आदि अनेक मान्यवर और विविध क्षेत्र के प्रसिध्द नाम भी अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे.

Back to top button