आनंद परिवार का दिवाली मिलन शानदार
सेवाभाव और विनम्रता का आदर्श

* हजारों ने पाया प्रसाद
अमरावती/ दि. 22 – शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवक सुदर्शन गांग, अरुण कडू तथा प्रदीप जैन इन तीनों घनिष्ठ मित्रों ने 1983 में आनंद परिवार सामाजिक प्रतिष्ठान की स्थापना की. सामाजिक दायित्व, सेवाभाव तथा विनम्रता का आदर्श बना. यह परिवार आज संपूर्ण महाराष्ट्र में विश्वसनीयता का प्रतीक बना है. आनंद परिवार का बीते 16 वर्षो से दीपावली स्नेहमिलन का आयोजन सभी के लिए रहता आया है.
इसी कडी में आज मंगलवार 22 अक्तूबर को एस.टी. स्टँड रोड के आनंद एजेंसी के सामने सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक स्नेहभोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका हजारों लोगों ने लाभ लिया. इस समय डॉ. कमलताई गवई, शिवराय कुलकर्णी, डॉ. गोविंद कासट, प्रा. बाबा राउत और आनंद परिवार के सभी सदस्य एवं गणमान्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि स्नेह-मिलन कार्यक्रम मेंं हर साल की तरह अमरावती शहर के प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी, राजकीय नेते मंडली, साधू-संत तथा अनेक मान्यवर उपस्थित रहते हैं. इस कार्यक्रम की विशेषता यानी प्रतिष्ठान के सामने से जानेवाले प्रत्येक यात्री को आनंद परिवार के सदस्य नम्रतापूर्वक बुलाकर स्नेह भोज करवाया गया.
16 वर्षो में यह स्नेहभोज बढते-बढते डेढ- दो हजार लोगों तक जा पहुंचा हैं. आनंद परिवार का यह उपक्रम समाज में स्नेह और सेवाभाव का प्रतीक बना है. सचमुच अपने आप में विलक्षण बात है कि कोई मुसाफिर सडक से जा रहा है तो उसे बुलाकर भोजन करवाया जाता है.





