आनंदराज आंबेडकर अब एकनाथ शिंदे के साथ
रिपब्लिकन सेना का शिवसेना से गठजोड

* डीसीएम शिंदे ने किया बालासाहब ठाकरे को याद
मुंबई / दि. 16- बाबासाहब आंबेडकर के पौत्र आनंदराज आंबेडकर ाकी रिपब्लिकन सेना ने डीसीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन कर लिया है. इस समय उप मुख्यमंत्री शिंदे ने आदरपूर्वक बालासाहब ठाकरे को याद किया. उन्होेंने कहा कि बालासाहब ठाकरे ने सर्वप्रथम ठाणे जिले में ही शिवशक्ति और भीमशक्ति गठजोड की घोषणा की थी. फिर उसे साकार किया था. जल्द होनेवाले निकाय चुनाव से पहले रिपब्लिकन सेना का एकनाथ शिंदे शिवसेना के साथ आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
डीसीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया कि दोनों पार्टिया महापालिका, जिला परिषद चुनाव मिलकर लडेगी. शिंदे ने इस प्रकार दलित और मराठी वोटों का गणित जोडने का प्रयास किया है. शिवसेना एवं आनंदराज आंबेडकर की सेना के बीच गठजोड होने से चुनावों पर असर होने का दावा अभी से किया जा रहा है.
कार्यक्रम में आनंदराज आंबेडकर ने एकनाथ शिंदे की प्रशंसा में काफी कुछ कहा. उन्होेंने कहा कि शिंदे के मुख्यमंत्री रहते राज्य में शोसित, वंचित, गरीबों के लिए काफी योजनाएं लायी गई. बहुत अच्छा कार्य योजनाओं के माध्यम से हुआ है. बाबासाहब आंबेडकर के पौत्र ने कहा कि बगैर किसी शर्त के वे शिवसेना के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को सत्ता में शामिल कर लें.
एकनाथ शिंदे ने भी युवानेता आनंदराज आंबेडकर को सर्वसामान्य का नेता बताया. उन्होंने कहा कि सामान्य लोगोें के लिए हमें कुछ करना है. यही हमारा ध्येय होता है. सत्ता का उपयोग साधारण लोगों के लिए होना चाहिए. शिंदे ने कहा कि बालासाहब ठाकरे ने भी शिवशक्ति- भीमशक्ति युति की थी. ठाणे से ही शिवशक्ति भीमशक्ति गठजोड का प्रारंभ हुआ था.





