और कुछ दिन अस्पताल में रह सकती है नवनीत राणा
लीलावती अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुंबई/दि.6– न्यायिक हिरासत के तहत करीब 12 दिनों तक मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद रहने के बाद गत रोज ही जमानत पर रिहा हुई अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा को इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज हेतु भरती कराया गया है. जहां से उन्हें फिलहाल डिस्चार्ज मिलने की संभावना थोडी कम दिखाई दे रही है. ऐसे में उन्हें और कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा.
बता देें कि, विगत 23 अप्रैल को सांसद नवनीत राणा को उनके पति व विधायक रवि राणा के साथ मुंबई पुलिस द्वारा उस समय हिरासत में लिया गया था, जब वे मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के आवास के समक्ष जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अडी हुई थी. पश्चात उन्हें अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया और जेल में रहने के दौरान ही स्पाँडिलायटीस की वजह से उनकी गर्दन में तकलीफ होने लगी. ऐसे में गत रोज जमानत पर जेल से रिहा होते ही सांसद नवनीत राणा को तुरंत ही इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इस समय उनका इलाज जारी है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सांसद नवनीत राणा को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही भरती रहना होगा.





