अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं को मिलेगी दो हजार रुपए की भाईदूज भेंट

अमरावती /दि.15 – राज्य की अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं को दीपावली पर्व के निमित्त भाईदूज पर राज्य सरकार द्वारा भेंट स्वरुप में 2-2 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे. अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं के कष्टों का गौरव करने हेतु राज्य सरकार ने भाईदूज के निमित्त यह उपक्रम हाथ में लिया है.
बता दें कि, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं बच्चों के पोषण हेतु अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं द्वारा लगातार काम किया जाता है और वे एकात्मिक बालविकास योजना अंतर्गत पिछडी बस्तियों सहित दूरदराज के गांवों में शून्य से 6 वर्ष आयु गुट वाले बच्चों का स्वास्थ सुधारने, कुपोषण को कम करने व पूर्व प्राथमिक शिक्षण देने जैसी विविध काम करती है. साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अंगणवाडियों के जरिए गर्भवती व नवप्रसूता महिलाओं को सेवा एवं मार्गदर्शन की सुविधा भी प्रदान की जाती है.

* जिले में 2550 अंगणवाडी सेविका व 2509 सहायिका
जिले में अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं की कुल संख्या 5 हजार 559 है. जिसमें 2550 अंगणवाडी सेविकाओं व 2509 सहायिकाओं का समावेश है. जिन्हें दीपावली पर्व निमित्त भाऊबीज पर 2-2 हजार रुपए की भेंट राज्य सरकार की ओर से प्राप्त होगी. इस भेंट को सरकार द्वारा सीधे अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं के खाते में जमा कराया जाएगा.

* भाऊबीज की भेंट नहीं, एक माह का वेतन मिले बोनस के तौर पर
2 हजार रुपए की रकम को बेहद अत्यल्प बताते हुए अंगणवाडी कर्मचारी संगठन ने कम से कम एक माह का वेतन बोनस के तौर पर दिए जाने की मांग उठाई है. संगठन का कहना है कि, अन्य लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों पर दीपावली पर बोनस मिलता है, तो अंगणवाडी कर्मचारियों को भी बोनस मिलना ही चाहिए.

* अतिरिक्त कामों का बोझ भी अंगणवाडी कर्मियों पर
बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा देने के साथ ही अंगणवाडी सेविकाओं को विविध जानकारियां दर्ज करने के काम करने पडते है. साथ ही साथ अब लाडली बहन योजना के अंतर्गत भी अंगणवाडी सेविकाओं को अतिरिक्त काम सौंपे गए है. जिसकी ऐवज में उन्हें दिया जानेवाला मानधन बेहद अत्यल्प है.

* दीपावली से पहले ही मिलेगी भाईदूज की रकम
विगत अनेक वर्षों से अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं को भाईदूज की भेंट दी जाती है. जो अमुमन दीपावली का पर्व बीत जाने के बात ही मिलती है, ऐसा अब तक का अनुभव रहा है. परंतु इस वर्ष दीपावली पर्व से पहले ही सरकार ने अंगणवाडी कर्मियों के बैंक खातों में रकम वर्ग करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते ऐन त्यौहार के समय किराणा व कपडे खरीदी के लिए थोडीबहुत मदद होगी. जिसकी वजह से सरकार के इस निर्णय को काफी राहत वाला माना जा रहा है.

Back to top button